27.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में नेहरू पथ से जुड़ेगा जेपी पथ, बांस घाट से मैरिन ड्राइव तक बनेगा एलिवेटेड रोड

Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संपर्क पथ को तेजी से पूरा करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है, ताकि यह तय समय पर बन जाये. मुख्यमंत्री ने संपर्क पथ के विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कई दिशा-निर्देश दिये.

Nitish Kumar: पटना. राजधानी पटना को जाम से मुक्त करने के लिए एक और लिंक रोड का निर्माण किया जायेगा. आयकर चौराहा से सीधा जेपी पथ पर पहुंचने के लिए न केवल मंदिरी नाले पर दो लेन की सड़क बनायी जा रही है, बल्कि इस दो लेन के संपर्क पथ का बांस घाट से जेपी गंगा पथ तक की सड़क एलिवेटेड होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संपर्क पथ को तेजी से पूरा करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है, ताकि यह तय समय पर बन जाये. मुख्यमंत्री ने संपर्क पथ के विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कई दिशा-निर्देश दिये.

मुख्यमंत्री ने ली विस्तृत जानकारी

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार कला महाविद्यालय के समीप पहुंचकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि बिहार कला महाविद्यालय की चहारदीवारी को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे, इसका विशेष ख्याल रखें. निरीक्षण के क्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को संपर्क पथ की प्रगति एवं अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंदिरी नाले पर निर्माणाधीन दो लेन संपर्क पथ नेहरू पथ से जेपी गंगा पथ तक होगा. इसमें दानापुर-बांकीपुर पथ के बांस घाट से जेपी गंगा पथ तक सड़क एलिवेटेड होगी.

सौंदर्यीकरण के लिए लगेगी स्ट्रीट लाइट

नेहरू पथ पर आयकर गोलंबर से दानापुर-बांकीपुर पथ के बांस घाट तक 1289 मीटर बॉक्स ड्रेन सह दो लेन संपर्क पथ का निर्माण हो रहा है. इसमें सर्विस रोड के साथ नाला एवं यूटिलिटी डक्ट का प्रावधान किया गया है. साफ-सफाई के लिए दो रैम्प एवं तीन डिसील्टिंग चैम्बर का निर्माण निर्माण होगा. जल निकासी की व्यवस्था एवं नियंत्रण के लिए चार स्यूलिस गेट भी इसमें प्रस्तावित है. इस सड़क के सौंदर्यीकरण के लिए स्ट्रीट लाइट के साथ लैंड स्केपिंग का कार्य भी किया जाना है.

संपर्क पथ बनने से जाम से निजात मिलेगी

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री के मंदिरी क्षेत्र में पहुंचने पर लोगों में भारी उत्साह दिखा. स्थानीय लोगों ने नारा लगाकर मंदिरी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया एवं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि इस पथ का निर्माण पूर्ण हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी तथा जाम से निजात मिलेगी. इससे समय की भी बचत होगी तथा इस इलाके का और विकास होगा.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

'वॉर 2' और 'कुली'

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' में से आपको कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आई?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub