22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैडर मैनेजमेंट मॉडयूल लागू करने की तैयारी में नीतीश कुमार, सरकारी कर्मियों हो होगा फायदेमंद

Nitish Kumar: कैडर मैनेजेमेंट मॉड्यूल लागू करने के लिए मिशन के सभा कक्ष में इसे लेकर बैठक भी हो चुकी है और बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के स्तर पर इस लागू करने के लिए काम भी शुरू कर दिया गया है.

Nitish Kumar: पटना. बिहार के सरकारी कर्मचारियों की सही संख्या और उनके कार्य कुशलता के साथ अन्य जानकारियों के लिए नीतीश कुमार कैडर मैनेजमेंट मॉडयूल लागू करने की तैयारी में है. इस माड्यूल के लागू होने के बाद सरकारी कर्मियों से जुड़ी जानकारियां एक क्लिक में मिल सकेगी. बताया जा रहा है कि कैडर मैनेजेमेंट मॉड्यूल लागू करने के लिए मिशन के सभा कक्ष में इसे लेकर बैठक भी हो चुकी है और बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के स्तर पर इस लागू करने के लिए काम भी शुरू कर दिया गया है.

कई विभागों ने दी पूरी जानकारियां

पिछले वर्ष 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच हुई बैठक में विभागों से कार्मिकों से जुड़ी कई प्रकार की जानकारियां मांगी गई थी. बताया जा रहा है कि संसदीय कार्य विभाग, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पथ निर्माण लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग समेत सात विभागों ने वांछित जानकारियां मिशन को मुहैया करा भी दी हैं, परंतु अधिकतर विभाग इस मामले में अभी पीछे चल रहे हैं, जिसके बाद अब फिर से इस संबंध में सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

कर्मियों से मांगी गई यह जानकारियां

विभाग से जो आंकड़े मांगे गए हैं, उनमें सेवा संवर्ग का नाम, नियंत्रण पदाधिकारी, उप सेवा संवर्ग यदि कोई हो, पद सोपान, नियुक्ति प्राधिकार, कोटिवार कुल स्वीकृत बल, पद नाम, पे-बैंड जैसी जानकारियां हैं. बताया जा रहा है कि ऐसी जानकारियां एक प्लेटफॉर्म पर रहने से कार्मिकों के तबादला-पदस्थापन, व्यक्तिगत जानकारी, नियमित पद की जानकारी तो सरकार के पास होगी ही तबादला, पदस्थापन, प्रोन्नति, वगैरह में भी कोई समस्या नहीं आएगी. विभाग को नए सिरे से जानकारी देने के लिए जारी निर्देश पत्र में यथाशीघ्र जानकारी फॉर्मेट में देने के निर्देश दिए गए हैं.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें