19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nitish Kumar Gaya visit: गया जी में पितृपक्ष मेले की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

Nitish Kumar Gaya visit: पितृपक्ष मेले की तैयारियों के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गया दौरा पूरे जिले के लिए बड़ी सौगात लेकर आया. विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया जी पहुंचे.

Nitish Kumar Gaya visit: गया की धरती बुधवार को बड़े विकास पैकेज की गवाह बनी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह गयाजी पहुंचे और भगवान विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना कर पितृपक्ष मेले की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने समाहरणालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और दिनभर जिले के विभिन्न इलाकों में योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा से जुड़ी नौ योजनाओं का शुभारंभ करते हुए लोगों से संवाद भी किया.

सीएम ने भगवान विष्णु के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना कर बिहार की उन्नति की कामना की. इसके बाद वे देवघाट स्थित पितृपक्ष मेला परिसर का निरीक्षण करने पहुंचे. शाम को समाहरणालय में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर मेले की तैयारियों पर फीडबैक लेंगे.

गया की धरती पर विकास की नई राहें

Whatsapp Image 2025 09 03 At 12.33.10 Pm
Nitish kumar gaya visit

सीएम के दौरे में सबसे बड़ा फोकस सड़क और पुल निर्माण पर रहा. 349.22 करोड़ रुपये से गया नगर क्षेत्र में फ्लाईओवर बनेगा, जिससे शहर की ट्रैफिक समस्या को काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही 119.74 करोड़ की लागत से इमामगंज से झारखंड को जोड़ने वाली सीमावर्ती सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. गया-परैया-गुरारू से औरंगाबाद रफीगंज मार्ग भी 104.72 करोड़ की लागत से चौड़ा होगा.

रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाली बाधा को दूर करने के लिए गया-मानपुर रेलखंड पर 90.6 करोड़ की लागत से आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) का निर्माण होगा. इसी तरह 77.60 करोड़ से बतसपुर बियर योजना का विस्तार और पुनर्स्थापना होगी. बेलथु गांव में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय भी 58.45 करोड़ की लागत से बनेगा.

सीएम नीतीश कुमार की सभा और यातायात योजना

गया से आगे सीएम बेलागंज पहुंचे, जहां बेला पनारी पथ पर श्रीरामपुर से धनावां होकर बिगहा तक सड़क चौड़ीकरण योजना का शिलान्यास किया. इसके बाद बेलागंज पड़ाव मैदान में आयोजित सभा को संबोधित किया.

सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने यातायात योजना बना. कई रूटों पर वाहनों का परिचालन रोक दिया गया. काशीनाथ मोड़ से पुलिस लाइन मोड़, पीर मंसूर मोड़ से काशीनाथ मोड़, समाहरणालय गोलंबर से दिग्धी तालाब तक और पुलिस लाइन मोड़ से गेवाल बिगहा तक वाहनों की आवाजाही सीमित कर दी गई. हालांकि आपातकालीन सेवाओं को छूट दी गई.

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित राज्य सरकार के कई मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. मुख्यमंत्री का यह दौरा जहां पितृपक्ष मेले की तैयारियों की समीक्षा का अवसर बना, वहीं गया को नई विकास योजनाओं की सौगात भी मिल गई.

Also Read: Bihar News: गंडक नदी पर बनेगा नया पुल, छह सौ करोड़ की लागत से बदल जाएगी उत्तर बिहार की तस्वीर

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel