7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मकर संक्रांति के बाद बिहार की राजनीति में होगा बड़ा बदलाव, मंत्रिमंडल विस्तार का नया फॉर्मूला हुआ तय

Nitish Cabinet Expansion: बिहार में मकर संक्रांति के बाद नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावना जताई जा रही है. नीतीश कुमार की हालिया दिल्ली दौरे के दौरान शीर्ष एनडीए नेताओं की बैठक में इस पर चर्चा हुई. नीतीश कैबिनेट में 10 पद खाली हैं, जिन्हें जेडीयू और बीजेपी के बीच बांटे जाने की खबर आ रही है.

Nitish Cabinet Expansion: बिहार की राजनीति में मकर संक्रांति के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. बिहार में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि इसका खाका हाल ही में दिल्ली में हुई अहम बैठकों के दौरान तैयार किया गया है. इन बैठकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.

क्या फार्मूला हो सकता है

फिलहाल बिहार सरकार में मुख्यमंत्री सहित कुल 26 मंत्री हैं. नियमों के अनुसार मंत्रियों की अधिकतम संख्या 36 हो सकती है. ऐसे में अभी 10 पद खाली हैं. एनडीए के आपसी समझौते के मुताबिक इनमें से 6 मंत्री जेडीयू और 4 मंत्री बीजेपी की ओर से बनाए जा सकते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सामाजिक संतुलन साधने की कोशिश

जानकारी के अनुसार जेडीयू इस बार मंत्रिमंडल में सामाजिक संतुलन साधने की कोशिश कर रही है. मौजूदा कैबिनेट में कुछ प्रमुख जाति और वर्गों को पहले ही प्रतिनिधित्व मिल चुका है. इसलिए अब पार्टी की नजर उन समुदायों पर है, जिन्हें अब तक मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिल पाई है.

इस बार अति पिछड़ा वर्ग, निषाद, धानुक, वैश्य समाज और महिलाओं को मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है. नए चेहरों को शामिल कर पार्टी आने वाले चुनावों से पहले सही संदेश देना चाहती है.

प्रशासनिक जरूरत भी इस विस्तार की एक बड़ी वजह मानी जा रही है. अभी कई मंत्रियों के पास एक से अधिक विभागों की जिम्मेदारी है, जिससे काम का दबाव बढ़ गया है. कुछ मंत्रियों के पास चार से पांच विभाग तक हैं. इसके अलावा बीजेपी नेता नितिन नवीन के राष्ट्रीय पद पर जाने से एक पद पहले ही खाली हो चुका है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के लोग अगले 72 घंटे के लिए हो जाएं सावधान, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

इसे भी पढ़ें: 25 से 30 किमी कम हो जाएगी बिहार से यूपी की दूरी, 8.44 करोड़ की लागत से सिसवा घाट पुल निर्माण कार्य शुरू

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel