संवाददाता, पटना एन्वायरमेंट क्लब, एनआइटी और एन्वायरनमेंट वॉरियर्स के संयुक्त सहयोग में टीम के सदस्यों और प्रो सुदीप्ता मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स भुवनेश्वर ओडिशा के द्वारा गंगा दियारे में प्रवासी पक्षियों की स्थिति का अवलोकन किया गया. इस दौरान साइबेरियाई स्टोनचैट, बार हेडेड गूज, व्हाइट वैगटेल, सिट्रीन वैगटेल, ग्रेट कॉर्मोरेंट, ग्रे वैगटेल, लिटिल रिंग्ड प्लोवर, कॉमन सैंडपीपर जैसी प्रवासी पक्षी व गौरैया, घोघिल, गाय बगुला, चील, मार्टिन, लार्क, जलकौआ, टिटहरी आदि पक्षी मिले. मो शहबाज ने सभी पक्षियों का चित्र अपने कैमरा में कैद किया. एनआइटी पटना के डॉ अनुराग सहाय ने कहा कि हमारे गंगा क्षेत्र में इतने पक्षियों का एक साथ पाया जाना सुखद है. इनके संरक्षण की नैतिक जिम्मेदारी हम सब की है और इसके संरक्षण को हमारी टीम जरूर बढ़ावा देगी. अवलोकन टीम में विक्रम पाटिल, सोमेन खटवा, सुब्रत दास, मासूम रंजन, दिग्विजय कुमार, निशांत रंजन ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

