संवाददाता, पटना निफ्ट पटना पांच दिन का समर कैंप ‘डिजाइन एक्सप्रेस’ शुरू कर रहा है. यह कैंप 26 से 30 मई तक निफ्ट पटना कैंपस में आयोजित किया जायेगा. 12 से 25 साल की उम्र के छात्रों और युवाओं के लिए कैंप आयोजित किया गया है. कैंप में बहुत सारे सत्र होंगे, जैसे-डिजाइन की यात्रा, विजुअल आर्ट्स, पेपर मॉडलिंग, लोक कला को नये रूप में बनाना, मोबाइल से फोटो स्टोरी बनाना, टाइ एंड डाइ की नयी तकनीक, फैशन इलस्ट्रेशन और खुद का स्टाइल स्टेटमेंट बनाना बताया जायेगा. निफ्ट पटना के निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने बताया कि यह कैंप युवाओं को डिजाइन की रचनात्मक दुनिया से जोड़ने का एक शानदार मौका है. हर प्रतिभागी को एक स्पेशल किट और सभी जरूरी मेटेरियल दिया जायेगा. साथ ही, इन्हें सिखाने का काम अनुभवी फैकल्टी और डिजाइन एक्सपर्ट्स करेंगे, जिससे सीखना और भी मजेदार और यादगार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है