14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: पटना में ठंड के कारण स्कूल टाइमिंग में बड़ा बदलाव, डीएम ने जारी किया आदेश

Patna News: बिहार में बढ़ते ठंड के कारण पटना के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने राजधानी में बढ़ते ठंड और कुहासे को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग चेंज करने का निर्देश जारी किया है.

Patna News: बिहार में ठंड के कारण पटना डीएम ने स्कूल के संचालन को लेकर आदेश जारी किया है. डीएम के आदेश के अनुसार शाम 4:00 बजे के बाद स्कूल में पठन पाठन का काम नहीं होगा. पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने स्कूल संचालन के समय में बदलाव बिहार में ठंड को देखते हुए किया है. पटना के डीएम द्वारा इसको लेकर बुधवार की रात में आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में कहा गया है कि जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है. जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.

डीएम का आदेश
डीएम का आदेश

खराब मौसम को देखते हुए आदेश जारी

खराब मौसम को देखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता धारा 163 के तहत जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के समय में बदलाव किया गया है. पूर्वाह्न 09.00 बजे से पूर्व एवं अपराह्न 04:00 बजे तक ही कक्षा का संचालन होगा. इसके बाद इसपर प्रतिबंध लगाया जाता है.

बिहार की खबरें पढ़नें के लिए यहां पर क्लिक करें

दो जनवरी से 06 जनवरी तक आदेश प्रभावी

डीएम ने अपने निर्देश में कहा है कि विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया जाता है कि वे उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियो को पुनर्निर्धारित करेंगे. प्री बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. यह आदेश 2 जनवरी से 6 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा.

Also Read: IAS Promotion: छह आईएएस अफसरों को मिला नए साल का प्रोन्नति गिफ्ट, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel