New Bridge In Bihar: बिहार में एक और नया पुल बनने वाला है. कैमूर जिले में सुवर्ण नदी पर लंबे समय से पुल के निर्माण की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होने वाली है. जिले में सुवर्ण नदी पर भाड़ाखांड में नया पुल बनेगा. जिसके बनने से लोगों की परेशानी हमेशा के लिए खत्म होगी. साथ ही ग्रामीणों के जीवन में भी बड़ा बदलाव आने की उम्मीद की जा रही है.
इन गांवों के लोगों को फायदा
जानकारी के मुताबिक, कैमूर के भगवानपुर प्रखंड के टोड़ी पंचायत और आस-पास के गांवों के लोगों को इस पुल के बनने से बड़ा फायदा हो सकेगा. भगवानपुर, टोड़ी, परमालपुर, खिरी, बसंतपुर, सुगीयापोखर, मोहनपुर के साथ अन्य गांवों के बीच संपर्कता बढ़ जायेगी. दरअसल, बारिश के दिनों में गांव के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. उनके लिए नदी पार करना किसी खतरे के कम नहीं होता. लेकिन, पुल के बनने से इस समस्या का हल हो सकेगा.
पुल की लंबाई और लागत
इस पुल की लंबाई 160 फीट और चौड़ाई 24 फीट होगी. इस पुल को लगभग 4 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से तैयार किया जायेगा. पुल तैयार होने के बाद ग्रामीणों की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी. बच्चे आसानी से स्कूल पहुंच सकेंगे. बीमारी में इलाज के लिए मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में कठिनाई नहीं झेलनी पड़ेगी. इसके अलावा व्यापारियों को भी सहूलियत होगी. वे आसानी से बाजार तक पहुंच सकेंगे और खर्च भी कम आयेगा.
लोगों के लिए खुलेंगे रोजगार के अवसर
इसके अलावा रोजगार और कारोबार के नए अवसर खुलेंगे, जिससे युवाओं को भी लाभ होगा. ग्रामीणों का मानना है कि पुल बनने से लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा और विकास की मुख्य धारा से वे जुड़ पाएंगे. शनिवार को ही पुल के निर्माण को लेकर मंत्री मोहम्मद जमा खान शिलान्यास किया. इसके लिए उन्होंने बिहार सरकार का धन्यवाद भी किया.
Also Read: Bihar Train News: बिहार के इस जिले से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और स्टॉपेज

