20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: बिहार के इस जिले से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और स्टॉपेज

Bihar Train News: दिल्ली से बिहार के सीतामढ़ी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया गया है. यह ट्रेन आनंद विहार से खुलने के बाद दूसरे दिन लखनऊ पहुंचेगी और इसके बाद सीतामढ़ी पहुंचेगी. ट्रेन में भीड़भाड़ की समस्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Bihar Train News: ट्रेनों में यात्रियों की भीड़भाड़ की समस्या को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली और सीतामढ़ी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन नंबर 04016 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन हर दिन आनन्द विहार से 15.30 बजे खुलेगी और दूसरे दिन लखनऊ 01.20 बजे पहुंचेगी और इसके बाद सीतामढ़ी 15.00 बजे तक जाएगी.

वापसी में ट्रेन की टाइमिंग

इसके वापसी में ट्रेन नंबर 04015 सीतामढ़ी से हर दिन 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन लखनऊ 8.40 से होते हुए दिल्ली तक जायेगी. इस ट्रेन का परिचालन 30 सितंबर से 1 दिसंबर तक होगा. दरअसल, त्योहारों का सीजन होने के कारण ट्रेनों में भीड़भाड़ बढ़ती जा रही. ऐसी स्थिति में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया.

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ क्या बोले?

स्पेशल ट्रेन को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह की माने तो, लखनऊ होकर आवाजाही करने वाली वीकली स्पेशल ट्रेनों का संचालन 27 सितंबर से किया जाएगा. साथ ही गोमती नगर-बेंगलुरु-गोमती नगर ट्रेन के फेरे भी बढ़ाए गए हैं. अब यह ट्रेन दिसंबर तक चलेगी.

मऊ-उधना वीकली स्पेशल ट्रेन का परिचालन

दूसरी तरफ रेलवे प्रवक्ता की तरफ से दी गई जानकारी की माने तो, ट्रेन नंबर 05017 मऊ-उधना वीकली स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 1 नवंबर तक हर शनिवार को मऊ से 5.30 बजे खुलेगी. यह ट्रेन बादशाहनगर 14.02 बजे, ऐशबाग 14.40 बजे से होते हुए दूसरे दिन उधना 12.00 बजे पहुंचेगी.

वापसी में ये है ट्रेन की टाइमिंग

ट्रेन नंबर 05018 उधना-मऊ के रूप में 28 सितंबर से 2 नवंबर तक हर रविवार को उधना से 15.00 बजे खुलेगी और अगले दिन ऐशबाग 14.15 बजे और बादशाहनगर 14.47 बजे होते हुए आगे जाएगी. इस तरह से स्पेशल ट्रेन को लेकर स्टॉपेज और टाइमिंग भी साझा कर दिया गया है.

Also Read: Bihar News: जिगर बीड़ी जलाने और बनाने दोनों में जलता… इस काम से जुड़ी महिलाएं मौत को दे रहीं बुलावा, ऐसी है कहानी…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel