13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

म्यांमार से एक करोड़ का अफीम लेकर बिहार पहुंचा तस्कर, स्टेशन पर इंतजार कर रही NCB के हत्थे चढ़ा

Bihar News: म्यांमार से एक करोड़ की अफीम लेकर एक तस्कर बिहार पहुंचा था. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर एनसीबी की टीम उसका इंतजार कर रही थी. जानिए कैसे धर दबोचा...

NCB News: म्यांमार से अफीम की खेप को बिहार में खपाया जा रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब अफीम की खेप लेकर आ रहा तस्कर ट्रेन से उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से करीब दो किलो अफीम बरामद हुआ है. सूखे नशे के कारोबार का तार दूसरे देशों से जुड़ने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सीमांचल इलाके में स्मैक तस्करी का बड़ा खेल हाल में पता चला था और अब मुजफ्फरपुर में अफीम तस्कर की गिरफ्तारी बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. अफीम तस्करी के नेटवर्क पता लगाया जाएगा.

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से तस्कर गिरफ्तार

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की एक टीम ने शनिवार को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके पास से दो किलो अफीम मिला. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खेप की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. तस्कर इस अफीम को लेकर अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहा था. गुरुवार की शाम को जैसे ही तस्कर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरा, उसे नारकोटिक्स की टीम ने दबोच लिया. तस्कर एस-वन कोच में सफर कर रहा था. जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास एक थैला मिला. जिसमें अफीम था.

ALSO READ: बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में भाजपा कर रही बड़ी बैठक, एक दिग्गज नेता पर भी ले सकती है फैसला

दो किलो अफीम बरामद

तस्कर के पास प्लास्टिक का एक थैला था जिसमें काला और भूरे रंग के पैकेजिंग टेप में एक बंडल बरामद हुआ. एनसीबी के अधिकारियों ने जब उसकी जांच की तो अंदर दो पैकेटों में अफीम भरा था. एक-एक किलो के दो बंडल बरामद हुए. गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान 70 वर्षीय महादेव यादव के रूप में हुई है जो पश्चिम चंपारण जिले के गोपालपुर थाना स्थित जमुनिया गांव के रहने वाला है.

स्मैक तस्कर भी पकड़े जा रहे

गौरतलब है कि हाल में ही पूर्णिया पुलिस ने स्मैक तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया था. बंगाल से स्मैक का खेप बिहार पहुंचाया जाता था और कोसी-सीमांचल के जिलों में छोटे-छोटे पैकेट बनाकर इस स्मैक को बेचा जाता था. तस्करी के ऐसे कई मामले अन्य जिलों से भी सामने आते रहे हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel