16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला टीचर समेत बिहार के इन तीन शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, 5 सितंबर को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित…

बिहार के तीन शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा. प्रस्तावित नामों में तीन का नाम फाइनल हो गया है. 5 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में इन शिक्षकों को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी.

बिहार के तीन शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए किया गया है. इनमें किशनगंज के स्कूल की प्रधान शिक्षिका कुमारी निधि, सुपौल में गर्ल्स हाई स्कूल के शिक्षक दिलीप कुमार और नालंदा सैनिक स्कूल के शिक्षक डॉ. प्रमोद कुमार का नाम शामिल है. देशभर के 45 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए सेलेक्ट किया गया है. 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति इन शिक्षकों को सम्मानित करेंगी.

एक महिला और दो पुरुष शिक्षकों को मिलेगा अवार्ड

बिहार से 6 शिक्षकों का नाम राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए प्रस्तावित था. जब शिक्षा विभाग की ओर से फाइनल लिस्ट जारी हुई तो बिहार के तीन शिक्षकों के नाम उसमें शामिल थे. देश के अलग-अलग राज्यों से कुल 45 शिक्षकों के नामों की घोषणा हुई. बिहार की एक महिला शिक्षिका कुमारी निधि भी इसबार यह अवार्ड लेंगी. जबकि दो पुरुष शिक्षकों में एक डॉ. प्रमोद कुमार सैनिक स्कूल में तैनात हैं.

ALSO READ: बिहार में एक और घूसखोर अफसर गिरफ्तार, निगरानी ने बेतिया में जिला मत्स्य पदाधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा

इन स्कूलों में तैनात हैं ये शिक्षक…

बिहार से जिन तीन शिक्षकों के नामों की घोषणा हुई है. उनमें एक शिक्षिका कुमारी निधि हैं जो प्राथमिक स्कूल सुहागी, किशनगंज की प्रधान शिक्षिका हैं. वहीं दो शिक्षकों में एक दिलिप कुमार हैं जो सुपौल जिला के ललित नारायण लक्ष्मी नारायण प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज के शिक्षक हैं. इनके अलावे सैनिक स्कूल नालंदा के शिक्षक डॉ. प्रमोद कुमार का भी सेलेक्शन हुआ है. बिहार से राज्य चयन समिति ने कुल 6 शिक्षकों के नाम की अनुशंसा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से की थी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel