संवाददाता, पटना
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में किशनगंज के माता गुजरी मेडिकल कॉलेज मामले में मृतक राजेश साह की हत्या में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की भूमिका संदिग्ध बतायी है. उन्होंने कहा कि श्री जायसवाल से जुड़े लोग आज भी परिवार को मीडिया के सामने नहीं आने देने को लेकर धमकी दे रहे हैं. ऐसे में पीड़ित परिवार को न्याय कब मिलेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद राजेश साह की मां अमला देवी बोलीं कि हमारे बच्चे को मार दिया गया और देखने तक नहीं दिया. वहीं, राजेश साह की बहन रीता कुमारी बोलीं कि मुझे अपने भाई के मरने के बाद उसका मुंह तक देखने नहीं दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीआरएस लेकर बिहार निवासी हिमाचल कैडर के आइपीएस जेपी सिंह जन सुराज से जुड़े. इनके साथ ही भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय भी जन सुराज में शामिल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

