संवाददाता,पटना मधेपुरा में 16 से 18 नवंबर तक आयोजित एसजीएफआइ स्टेट लेवल कराटे चैंपियनशिप में गली-गली की किलकारी से जुड़े मो फारुख ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उनकी इस उपलब्धि के साथ उनका चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआइ) की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है. राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता 14 से 16 दिसंबर तक मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित की जायेगी. किलकारी की टीम इस उपलब्धि के लिए दल प्रभारी कन्हैया कुमार सिंह और कोच मो राजा अतलि के मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण मान रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

