Maurya Mandapam Inauguration: पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (पीएससीएल) द्वारा विकसित महत्वाकांक्षी परियोजना ‘मौर्य मंडपम’ का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. 15 करोड़ रुपये की इस परियोजना का उद्देश्य शहरवासियों को एक ऐसा बहुउद्देशीय केंद्र प्रदान करना है, जो आधुनिक तकनीक और पर्यावरण अनुकूल डिज़ाइन का बेहतरीन मिश्रण होगा.
मौर्य मंडपम में व्यापार, मनोरंजन, स्वास्थ्य और सामाजिक गतिविधियों की सुविधा एक ही परिसर में उपलब्ध होगी.
मौर्य मंडपम में आधुनिक सुविधाएं
मौर्य मंडपम का निर्माण पर्यावरण अनुकूल तकनीक और आधुनिक लाइट गेज स्टॉल फ्रेमिंग से किया गया है. मौर्यालोक ए ब्लॉक की छत पर 12 हजार वर्गफुट में मल्टीपर्पज और रूफटॉप बैंक्वेट हॉल तैयार किया गया है. इसमें छत इंसुलेटेड होने के कारण अंदर का तापमान लगभग 10 डिग्री कम रहेगा, जिससे गर्मियों में भी आरामदायक वातावरण सुनिश्चित होगा.
दूसरी ओर, दो स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स और छह हजार वर्गफुट में फैला फाइन डाइनिंग रेस्तरां भी यात्रियों और शहरवासियों के लिए मनोरंजन और भोजन की सुविधा प्रदान करेगा. मौर्यालोक बी ब्लॉक की छत पर आठ हजार वर्गफुट में अत्याधुनिक जिम और योगा सेंटर बनाया गया है, जिससे स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति शहरवासियों की सुविधा बढ़ेगी.
मौर्या टावर के छठे और सातवें तल पर 24 हजार वर्गफुट में व्यावसायिक कार्यालयों का निर्माण किया गया है, जो शहर के व्यापारिक और व्यावसायिक वातावरण को मजबूत करेगा. इसके अलावा, परिसर में स्वामी विवेकानंद पार्क का विकास और सड़कों व लाइटिंग का सौंदर्यीकरण भी किया गया है, जिससे पूरे क्षेत्र की आकर्षकता बढ़ेगी.
समग्र विकास और शहर की पहचान
मौर्य मंडपम केवल एक भवन नहीं बल्कि पटना शहर की नई पहचान है. यह बहुउद्देशीय हब व्यापार, मनोरंजन और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शहर के सौंदर्यीकरण और आधुनिकता के लक्ष्य को साकार करने के लिए यह परियोजना महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.
1300 अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास
आज के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 33 जिलों में बुडको की 769.63 करोड़ रुपये की 1300 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. इन परियोजनाओं में सड़क निर्माण, नाला निर्माण, पार्कों का विकास, हाइमास्ट लाइट की स्थापना और अन्य नागरिक सुविधाएं शामिल हैं. इन परियोजनाओं के पूरा होने से न केवल क्षेत्र का सौंदर्यीकरण होगा बल्कि स्वच्छता और सार्वजनिक सुविधाओं में भी सुधार आएगा.
पटना स्मार्ट सिटी की महत्वाकांक्षा
पीएससीएल के एमडी अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि मौर्य मंडपम और अन्य परियोजनाओं के जरिए शहरवासियों को बेहतर जीवन गुणवत्ता, आधुनिक सुविधाएं और पर्यावरण के अनुकूल संरचना उपलब्ध कराई जा रही है. ये कदम पटना को एक स्मार्ट और टिकाऊ शहर बनाने की दिशा में अहम साबित होंगे.
Also Read: Flight Ticket Expensive: यात्रीगण ध्यान दे! बिजनेस क्लास में सफर करना पड़ेगा महंगा

