11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flight Ticket Expensive: यात्रीगण ध्यान दे! बिजनेस क्लास में सफर करना पड़ेगा महंगा

Flight Ticket Expensive: सोमवार से लागू हुई नयी जीएसटी दरों ने हवाई सफर पर सीधा असर डाला है. अब पटना से बिजनेस क्लास में दिल्ली और मुंबई जाने वाले यात्रियों को जेब से ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा.

Flight Ticket Expensive: केंद्र सरकार ने हवाई टिकट पर जीएसटी स्लैब को सरल करते हुए नई व्यवस्था लागू की है. पहले जहां 5, 12, 18 और 28 फीसदी की चार दरें लागू थीं, वहीं अब सिर्फ दो ही स्लैब रह गए हैं. इसका सीधा असर बिजनेस क्लास के यात्रियों पर पड़ा है.

पहले 12 फीसदी जीएसटी वाली श्रेणी अब 18 फीसदी में बदल गई है, जिसके कारण टिकट के दाम बढ़ गए हैं. इकोनॉमी क्लास यात्रियों के लिए फिलहाल राहत है क्योंकि वहां 5 फीसदी जीएसटी ही लागू रहेगा.

पटना से दिल्ली-मुंबई की उड़ानों का किराया बढ़ा

नयी दरों के लागू होने से पटना से दिल्ली जाने वाली बिजनेस क्लास की टिकट का किराया 22,285 रुपये से बढ़कर अब 23,267 रुपये हो गया है. यानी यात्रियों को लगभग एक हजार रुपये अतिरिक्त देने होंगे. इसी तरह, मुंबई की फ्लाइट में बिजनेस क्लास का टिकट अब 26,680 रुपये का हो गया है, जबकि पहले इसकी कीमत 25,380 रुपये थी. इस प्रकार मुंबई जाने वाले यात्रियों को करीब 1300 रुपये अधिक देने होंगे.

एयर इंडिया की पटना से दिल्ली जाने वाली चार फ्लाइट्स और मुंबई जाने वाली एक फ्लाइट में बिजनेस क्लास की सुविधा उपलब्ध है. इनमें दिल्ली की उड़ानों में 8 से 12 सीटें और मुंबई की उड़ान में 8 सीटें बिजनेस क्लास के तहत मिलती हैं.

अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब

विमान टिकटों पर जीएसटी ढांचे में बड़ा बदलाव किया गया है. पहले 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत के चार स्लैब लागू थे. अब इन्हें घटाकर केवल दो ही स्लैब रखा गया है—5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत.

इकोनॉमी क्लास टिकट पर 5 फीसदी जीएसटी ही देना होगा. यानी आम यात्रियों के टिकट दामों में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है. लेकिन 12 फीसदी स्लैब खत्म होने से बिजनेस क्लास सीधे 18 प्रतिशत जीएसटी श्रेणी में पहुंच गया है. यही वजह है कि टिकट का कुल किराया बढ़ गया है.

यात्रियों की जेब पर असर

पटना से हवाई सफर करने वाले बिजनेस क्लास यात्री इस बढ़ोतरी से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. पहले से ही बिजनेस क्लास को इकोनॉमी की तुलना में दोगुना से ज्यादा महंगा माना जाता है, अब जीएसटी बढ़ने के बाद यह अंतर और स्पष्ट हो गया है.

दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में कामकाज और बिजनेस मीटिंग के लिए नियमित उड़ान भरने वाले यात्रियों को हर सफर पर अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा. एयरलाइन उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि फिलहाल असर सीमित है, लेकिन लंबे समय में बिजनेस क्लास यात्रियों की संख्या पर इसका प्रभाव दिख सकता है.

इकोनॉमी क्लास को राहत

इस बदलाव से आम यात्रियों को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इकोनॉमी क्लास पर पहले की तरह सिर्फ 5 प्रतिशत जीएसटी ही लागू होगा. यानी पटना से दिल्ली या मुंबई की उड़ानों के सामान्य टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

यात्रियों के अनुसार, बिजनेस क्लास पर असर पड़ना स्वाभाविक है क्योंकि वह प्रीमियम सेवाओं के दायरे में आता है. लेकिन इकोनॉमी क्लास पर पुरानी दरें बने रहने से हवाई सफर आम लोगों की पहुंच में ही रहेगा.

एयरलाइंस की प्रतिक्रिया

एयर इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि किराए में बदलाव जीएसटी दरों की वजह से हुआ है. टिकट की मूल कीमत लगभग वही है, लेकिन टैक्स बढ़ने के कारण अंतिम किराया ज्यादा हो गया है. उनका मानना है कि बिजनेस क्लास के यात्री इस बढ़ोतरी को स्वीकार करेंगे क्योंकि यह सेगमेंट उन लोगों के लिए है, जिनके लिए सुविधा और समय अधिक महत्वपूर्ण है.

पटना एयरपोर्ट से उड़ानों का दबाव

पटना एयरपोर्ट से रोजाना बड़ी संख्या में यात्री दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान भरते हैं. इनमें बिजनेस क्लास के यात्रियों का प्रतिशत भले ही कम हो, लेकिन एयरलाइंस के लिए यह एक महत्वपूर्ण श्रेणी है. दिल्ली जाने वाली उड़ानों में रोजाना दर्जनों बिजनेस क्लास सीटें बुक होती हैं.

नयी दरें लागू होने के बाद एयरलाइंस को उम्मीद है कि शुरुआती दिनों में थोड़ी हिचक जरूर होगी, लेकिन बाद में यात्री इस बदलाव को अपनाएंगे.

Also Read: Chhath Puja: छठ महापर्व की तैयारी, 13.9 करोड़ से सजेंगे घाट, डिजिटल सुविधा से घर बैठे मिलेगी जानकारी

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel