संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2025 की मैट्रिक परीक्षा 2025 के अंकपत्र, औपबंधिक प्रमाणपत्र और क्रॉस लिस्ट सभी जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिया है. सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित दस्तावेज जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त करेंगे. क्रॉस लिस्ट आदि पंजी को विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखा जायेगा और संबंधित छात्रों को केवल अंकपत्र और औपबंधिक प्रमाणपत्र वितरित किया जायेगा. वितरण से पहले सभी विद्यालयों को यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्रों के अंकपत्र पर उनकी सही फोटो छपी हो. यदि किसी छात्र के अंकपत्र पर गलत फोटो या किसी अन्य छात्र की फोटो है, या फोटो छपी ही नहीं है, तो संबंधित प्रधान नौ जून तक सभी साक्ष्य सहित सुधार अनुरोध पत्र बोर्ड कार्यालय में जमा करेंगे. बिहार बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी त्रुटियों को समय रहते ठीक कर लिया जाये, ताकि भविष्य में किसी छात्र को उच्च शिक्षा में प्रवेश या प्रमाणपत्र सत्यापन में कोई परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है