बिहटा. रामजानकी मंदिर के पास एक मकान में रह रही विवाहिता ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान सन्नी कुमार की पत्नी दिव्या भारती के रूप में हुई है. पुलिस एफएसएल टीम के साथ साक्ष्य एकत्रित कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. विवाहिता की दो साल की एक बेटी भी है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दिव्या ने तीन साल पहले सन्नी कुमार के साथ प्रेम विवाह किया था. दिव्या सन्नी कुमार की बहन की ननद लगती थी. इधर दिव्या भारती के पिता अशोक साव ने बताया कि तीन साल पहले मेरी बेटी को घर से भागकर शादी की थी. उस समय लगभग 10 लाख गहने और रुपये भी ले गयी थी, लेकिन बाद में परिवार की सहमति से शादी हुई थी. हम लोग हावड़ा बंगाल में रहते हैं, जबकि पैतृक गांव बिहारशरीफ है. कल सुबह में मेरी बेटी दिव्या भारती अपनी मां से बात की थी. बोली थी पति और सास-ससुर आये दिन मारते हैं और पैसे की मांग करते हैं. लेकिन रात को सूचना मिली कि मेरी बेटी ने आत्महत्या कर ली. जिसके बाद हम लोग रात में ही ट्रेन से बिहटा पहुंचे तो देखा कि बॉडी रूम में बेड पर पड़ा था. घटना के बाद से पति और ससुर फरार हैं. बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतका के पिता लिखित शिकायत देते हुए पति और ससुर पर आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है