दो कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत संवाददाता,पटना कांग्रेस पार्टी बिहार विधान चुनाव में गंभीरता से उतरने की तैयारी में है. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इसको लेकर गंभीर है. संसद में विरोधी दल के नेता का इस साल तीन बार दौरा हो चुका है. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 20 अप्रैल को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. बिहार आने के बाद उनकी दो सभाएं निर्धारित हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार पहली सभा बक्सर में संविधान बचाओ सम्मेलन के रूप में होगा, जबकि दूसरी सभा राजधानी पटना में होगी. पटना में आयोजित सभा मुख्य रूप से पसमांदा समाज की ओर से आयोजित किया गया है. राहुल गांधी भी बिहार के सामाजिक संगठनों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं. उसके बाद श्री खरगे भी पिछड़े मुसलमानों के पसमांदा समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है