संवाददाता, पटना
कुर्जी स्थित लोयोला हाइस्कूल में गुरुवार को मिशन रोड सेफ्टी और जिला परिवहन कार्यालय की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता अमित कुमार ने विद्यार्थियों को सुरक्षित आवागमन, रक्षात्मक ड्राइविंग और यातायात अनुशासन के महत्व से अवगत कराया. कार्यक्रम में डीटीओ पटना उपेंद्र पाल ने सड़क सुरक्षा नियमों को जीवन रक्षा का संकल्प बताते हुए विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी. इस मौके पर एसडीएम पाली भी मौजूद रहे. वहीं एनसीसी उड़ान के द्वारा प्राथमिक उपचार का भी प्रशिक्षण बच्चों को दिया गया. सभी विद्यार्थियों को सुरक्षा शपथ भी दिलायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

