Lalu Yadav: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में आज से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हो रही है. इस यात्रा की शुरुआत कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले जिले सासाराम से हो रही है. इस यात्रा की शुरुआत से पहले राजद प्रमुख लालू यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “वोट का अधिकार है और हम लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे.”
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आगे कहा, “लोकतंत्र को बचाने के लिए हमलोगों ने बहुत सारी कुर्बानियां दी हैं. आगे भी करते रहेंगे, मिटने नहीं देंगे.”
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर लगाया आरोप
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने भी आज मीडिया से बात करते हुए कहा, “बिहार लोकतंत्र की जननी है. भाजपा लोकतंत्र की धरती बिहार से लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है. हम ऐसा नहीं होने देंगे… हमने यह यात्रा इसलिए निकाली है ताकि हर बिहारी अपना वोट डाल सके. ये लोग न सिर्फ उनके अधिकार, बल्कि उनका अस्तित्व भी मिटाना चाहते हैं.”
अशोक चौधरी ने किया पलटवार
वहीं, जदयू नेता व बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने भी इस यात्रा को लेकर प्रतिक्रिया दी है. अशोक चौधरी ने तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी को नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करना चाहिए, क्योंकि जो सड़कें कभी बेहद खराब स्थिति में थीं, अब इतनी चिकनी हो गई हैं कि वे यात्रा निकाल पा रहे हैं. इतनी बड़ी यात्रा नीतीश कुमार की सड़कों की वजह से संभव हो रही है.”
ALSO READ: Voter Adhikar Yatra की शुरुआत आखिर सासाराम से ही क्यों? क्या है राहुल-तेजस्वी का सुपरप्लान

