8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lalu Yadav: “लोकतंत्र को बचाने के लिए हमने कुर्बानियां दी हैं”, वोटर अधिकार यात्रा से पहले बोले RJD प्रमुख लालू यादव

Lalu Yadav: बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत सासाराम से हो रही है. इससे पहले राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि वोट का अधिकार हमारा हक है. लोकतंत्र को बचाने के लिए हमने कई कुर्बानियां दी हैं और आगे भी देते रहेंगे. पढे़ं पूरी खबर…

Lalu Yadav: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में आज से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हो रही है. इस यात्रा की शुरुआत कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले जिले सासाराम से हो रही है. इस यात्रा की शुरुआत से पहले राजद प्रमुख लालू यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “वोट का अधिकार है और हम लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे.”

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आगे कहा, “लोकतंत्र को बचाने के लिए हमलोगों ने बहुत सारी कुर्बानियां दी हैं. आगे भी करते रहेंगे, मिटने नहीं देंगे.”

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर लगाया आरोप

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने भी आज मीडिया से बात करते हुए कहा, “बिहार लोकतंत्र की जननी है. भाजपा लोकतंत्र की धरती बिहार से लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है. हम ऐसा नहीं होने देंगे… हमने यह यात्रा इसलिए निकाली है ताकि हर बिहारी अपना वोट डाल सके. ये लोग न सिर्फ उनके अधिकार, बल्कि उनका अस्तित्व भी मिटाना चाहते हैं.”

अशोक चौधरी ने किया पलटवार

वहीं, जदयू नेता व बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने भी इस यात्रा को लेकर प्रतिक्रिया दी है. अशोक चौधरी ने तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी को नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करना चाहिए, क्योंकि जो सड़कें कभी बेहद खराब स्थिति में थीं, अब इतनी चिकनी हो गई हैं कि वे यात्रा निकाल पा रहे हैं. इतनी बड़ी यात्रा नीतीश कुमार की सड़कों की वजह से संभव हो रही है.”

ALSO READ: Voter Adhikar Yatra की शुरुआत आखिर सासाराम से ही क्यों? क्या है राहुल-तेजस्वी का सुपरप्लान

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel