9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमारे बीच का रिश्ता सिर्फ…, लालू यादव के जन्मदिन पर राहुल गांधी का भावनात्मक संदेश

Lalu Yadav Birthday: 78वें जन्मदिन पर लालू यादव को जहां पूरे बिहार से शुभकामनाएं मिलीं, वहीं राहुल गांधी का X पर पोस्ट किया गया खास संदेश सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया. राहुल ने इसे सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि मानवीय जुड़ाव बताया.

Lalu Yadav Birthday: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बुधवार को अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. राबड़ी आवास पर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा, ढोल-नगाड़े बजे, 78 पाउंड का केक और 78 किलो का लड्डू काटा गया. इस मौके पर न केवल परिवारजन बल्कि देशभर के राजनीतिक चेहरों की शुभकामनाएं भी पहुंचीं.

सबसे खास संदेश रहा राहुल गांधी का जिन्होंने न केवल जन्मदिन की बधाई दी, बल्कि लालू यादव के संघर्षों, सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और दोनों के ‘राजनीति से परे मानवीय जुड़ाव’ को भी रेखांकित किया.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर दिया भावनात्मक संदेश

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा ‘बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. हमारे बीच का रिश्ता सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहा यह एक गहरा मानवीय जुड़ाव रहा है, जो समान मूल्यों और सामाजिक न्याय के संघर्ष पर आधारित है.’

‘आपका जीवन संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन आपने हमेशा मजबूती और हौसले के साथ उन लोगों की आवाज़ उठाई है, जिन्हें अक्सर अनसुना कर दिया जाता है. आज आपके जन्मदिन पर मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.’

Also Read: प्याज काटकर रखना मम्मी, मैं आता हूं…’ और लौटकर आया बेटे का शव, पटना में दर्दनाक घटना ने ली युवक की जान

लालू यादव की राजनीति हमेशा हाशिये के लोगों के लिए आवाज़ उठाने की रही है. राहुल गांधी का यह संदेश कहीं न कहीं उसी छवि को दोबारा केंद्र में लाने की कोशिश है, खासकर ऐसे समय में जब बिहार में सामाजिक न्याय की राजनीति फिर चर्चा में है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel