Patna News: पटना में मंगलवार की रात पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा में बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. इसी के कुछ घंटों बाद बुधवार सुबह बिक्रम थाना क्षेत्र से दो लाशें मिलने की सूचना से पुलिस भी सकते में है.
राजा ने मां से कहा था “प्याज काटकर रखना, चिकन बनाऊंगा”
मैनपुरा गेट नंबर 44 के पास मंगलवार रात करीब 11:30 बजे राजा कुमार (32) और जीतेंद्र कुमार (30) खड़े थे. तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश पहुंचे और बिना कुछ बोले उन पर फायरिंग कर दी. राजा को सीने और पीठ में दो गोलियां लगीं, जबकि जीतेंद्र को पेट में एक गोली लगी. आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां राजा की मौत हो गई. जीतेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है.
राजा की मां ने बिलखते हुए बताया, “रात में बेटा बोला था – मम्मी, चिकन खाना है. प्याज काटकर रखना, मैं अभी आता हूं। लेकिन वह फिर वापस नहीं लौटा.” राजा की मौत से घर में कोहराम मचा है. उसकी एक छोटी बेटी है और पत्नी सदमे में है. मां बार-बार यही कह रही है, “मेरा बेटा बेगुनाह था, उसे क्यों मारा गया?”
Also Read: नशे में धुत स्कॉर्पियो ड्राइवर ने मचाई तबाही! चार लोगों को कुचला, आक्रोशित भीड़ ने गाड़ी को फूंका
पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत का माहौल
मैनपुरा फायरिंग और बिक्रम में दोहरे हत्याकांड के बाद पटना पुलिस लगातार जांच में जुटी है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है.