20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lakhisarai Station : लखीसराय स्टेशन बनेगा हाईटेक, निर्माण कार्य अंतिम चरण में

Lakhisarai Station : अब यात्रियों को लखीसराय स्टेशन पर मिलेगा आधुनिक और हाईटेक माहौल. लगभग 20 करोड़ की लागत से चल रहा पुनर्विकास कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है और जल्द ही स्टेशन यात्रियों के स्वागत के लिए नए रूप में तैयार होगा.

Lakhisarai Station : दानापुर मंडल के लखीसराय स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है. पूर्व मध्य रेल के तहत 20 स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना में शामिल लखीसराय स्टेशन का कायाकल्प तेजी से हो रहा है.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है और पूरा होने के बाद यहां की सुविधाएं यात्रियों को बड़े शहरों के आधुनिक स्टेशनों जैसी महसूस होंगी.

हाईटेक लुक में नजर आएगा स्टेशन

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य पूरा होने पर लखीसराय स्टेशन पूरी तरह से नया और हाईटेक लुक लेगा. नया स्टेशन भवन यात्रियों को अधिक जगह देगा और बड़े सर्कुलेटिंग एरिया से यातायात सुगम होगा. दोनों तरफ स्टेशन बिल्डिंग बनने से आवागमन और भी आसान हो जाएगा.

स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पैदल ऊपरी पुल पर शेड का निर्माण किया जा रहा है ताकि भीड़ और मौसम की असुविधा से यात्रियों को राहत मिल सके. इसके अलावा स्टेशन परिसर में गार्डेन भी तैयार किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को साफ-सुथरा और सुखद वातावरण मिलेगा.

दिव्यांगजनों के लिए विशेष इंतजाम

पुनर्विकास योजना में दिव्यांगजनों की सुविधा को भी प्राथमिकता दी गई है. स्टेशन पर ऐसे कई विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं, जिससे उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. इस कदम से लखीसराय स्टेशन अधिक समावेशी और सभी यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनेगा.

विकास की बड़ी योजना का हिस्सा

लखीसराय स्टेशन का पुनर्विकास दानापुर मंडल में चल रही बड़ी योजना का हिस्सा है, जिसमें 20 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. इन सभी स्टेशनों को आधुनिक रूप देने के लिए कार्य विभिन्न चरणों में चल रहा है.

लखीसराय स्टेशन पर लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे काम से यह साफ है कि रेलवे यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है.

Also Read: Chhath Puja: छठ महापर्व की तैयारी, 13.9 करोड़ से सजेंगे घाट, डिजिटल सुविधा से घर बैठे मिलेगी जानकारी

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel