26 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खान सर की अनोखी रिसेप्शन सीरीज: आज सिर्फ लड़कों के लिए तीसरी पार्टी

Khan Sir: खान सर ने आज (24 जून) अपनी शादी की तीसरी रिसेप्शन पार्टी दी. इस बार की पार्टी सिर्फ लड़कों के लिए रखी गई है. पार्टी में खाने में 156 तरह के आइटम हैं.

Khan Sir: खान सर ने आज (24 जून) अपनी शादी की तीसरी रिसेप्शन पार्टी दी. इस बार की पार्टी सिर्फ लड़कों के लिए रखी गई थी. यह खास आयोजन अंजुमन इस्लामिया हॉल में किया गया. इस दिन की पार्टी में खाने में 156 तरह के आइटम हैं. इस पार्टी के लिए 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स पहुंचे हैं.

लड़कियों के लिए पहले हो चुकी है रिसेप्शन

इससे पहले 20 जून को उसी जगह केवल छात्राओं के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी, जिसमें करीब 25 हजार लड़कियां शामिल हुईं थीं. उस दिन खान सर ने बताया था कि छात्रों के लिए VIP इंतजाम किए गए हैं और खाने में 150 से ज्यादा आइटम रखे गए हैं, जिसमें साउथ इंडियन, नॉर्थ इंडियन, चायनीज और कॉन्टिनेंटल जैसे व्यंजन शामिल थे.

2 जून को हुई थी पहली रिसेप्शन पार्टी

2 जून को खान सर ने पहली रिसेप्शन पार्टी दी थी, जिसमें वे अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर नजर आए थे. यह आयोजन सगुना मोड़ स्थित एक बैंक्वेट हॉल में किया गया था. पूरी जगह को रंग-बिरंगी लाइट्स और फूलों से सजाया गया था. इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री सुनील सिंह और कई अन्य बड़े नेता शामिल हुए थे.

मेहमानों के लिए खास खान-पान

रिसेप्शन पार्टी में खान सर ने मेहमानों के लिए खास खाने-पीने का इंतज़ाम किया. स्टार्टर में गोलगप्पे और अन्य स्वादिष्ट आइटम्स थे. वहीं मेन कोर्स में वेज और नॉन-वेज मिलाकर कुल 245 से ज्यादा व्यंजन परोसे गए थे.

रिसेप्शन में पहुंचे कई खास मेहमान

इस खास दिन को और यादगार बनाने पहुंचे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर साबरी ब्रदर्स. साथ ही PW के अलख पांडे, हिमांशी, एसके झा और अन्य कई जाने-माने शिक्षक भी मौजूद रहे. शादी की जानकारी पहली बार लाइव क्लास में दी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

किससे की है शादी?

खान सर ने ‘A S खान’ नाम की लड़की से निकाह किया है. हालांकि, अभी तक उन्होंने अपनी पत्नी का नाम औपचारिक रूप से सार्वजनिक नहीं किया है. उनका रिसेप्शन कार्ड भी बहुत साधारण और प्राइवेट रखा गया था.

(मानसी सिंह की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: जनता को तेजस्वी का खुला पत्र, 5 वर्षों में बिहार को…दावा

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel