23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tejashwi Yadav: जनता को तेजस्वी का खुला पत्र, 5 वर्षों में बिहार को…दावा

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता को खुला पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से तेजस्वी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता से कई वादे किए हैं.

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता को खुला पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से तेजस्वी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता से कई वादे किए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि नवंबर में महागठबंधन की सरकार बनते ही एक्शन होगा और 5 सालों के अंदर बिहार पूरे देश में नंबर वन होगा. पत्र में दावा करते हुए उन्होंने कहा है कि हमारा ब्लूप्रिंट और रोड मैप तैयार है. हर जाति, वर्ग और धर्म के लोगों को आगे बढ़ाने का प्लान तैयार कर लिया गया है.

पत्र में किये कई वादे

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि बिहार में इंडस्ट्रियल पार्क, विशेष आर्थिक जोन, ग्लोबल आईटी पार्क, टेक्सटाइल पार्क, एजुकेशन सिटी, वर्ल्ड क्लास हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मास्युटिकल उद्योग, इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स, फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट्स, एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज, डेयरी इंडस्ट्रीज, फिशरीज इंडस्ट्री, लेदर इंडस्ट्री, मैन्युफैक्चरिंग हब, डाटा सेंटर्स समेत विश्वस्तरीय उद्योग-धंधे स्थापित करने के लिए संकल्पित हैं.

सरकार बनते की विकास पर होगा काम

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि तेजस्वी आपसे वादा करता है कि 20 सालों के इस राज की कमी गिनाने की बजाय, सरकार बनने के पहले दिन से सिर्फ और सिर्फ समावेशी विकास एवं सकारात्मक, प्रगतिशील, रिजल्ट ओरिएंटेड पॉलिटिक्स के साथ बिहार को आगे ले जाने की सकारात्मक बातें होगी. मेरे इरादे नेक हैं, उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है, नीयत सच्ची और नीति अच्छी है.

हमारा ब्लूप्रिंट तैयार: तेजस्वी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में कहा कि उन्होंने ऐसा ब्लूप्रिंट तैयार किया है कि जो 20 सालों में एनडीए सरकार नहीं कर सकी है. नेता प्रतिपक्ष का दावा है कि हमने जातीय और आर्थिक सर्वे में चिह्नित 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये देने और वृद्धजन, विधवा, दिव्यांगजन की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1500 रुपये प्रति महीना करने का वादा किया था. हमारी इस घोषणा से 20 साल से सोई सरकार की जाग गई और हमारे वादों की नकल करने लगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जनता के हित में उठाते रहेंगे आवाज

उन्होंने फिर कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव तक वह सरकार को मजबूर कर देंगे कि वो महिलाओं के लिए हर महीने 2500 रुपये देने वाली “माई बहन मान योजना” जैसी किसी योजना की घोषणा एवं नकल करे. साथ ही, गैस सिलेंडर के दाम में कटौती, 200 यूनिट फ्री बिजली, जमीन सर्वे में गड़बड़ी रोकने, डोमिसाइल नीति लागू करने, युवाओं को रोजगार देने, पलायन रोकने, 65% आरक्षण लागू करने, थाना-ब्लॉक में रिश्वतखोरी बंद करने, अपराध पर लगाम लगाने तथा बेटियों को आगे बढ़ाने की बात होगी.

इसे भी पढ़ें: तलाक की बढ़ती संख्या कम करने की कवायद: महिला आयोग शुरू करेगा ‘तेरे मेरे सपने’ कार्यक्रम

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel