21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JP Ganga path Extension Scheme: जेपी गंगा पथ का होगा विस्तार, पूर्वांचल एक्सप्रेस -वे की दूरी होगी कम

Patna JP Gangapath Extension: पटना के जेपी गंगा पथ का विस्तार होगा. सूत्रों का कहना है कि इस परियोजना के तहत 35.5 किलोमीटर तक विस्तार किया जाएगा. इससे पटना में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा. यह योजना पूरी तरह तैयार है, कहा जा रहा है कि 21 फरवरी को मुख्यमंत्री इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे.

JP Ganga path Extension Scheme: जेपी गंगा पथ का विस्तार बक्सर तक होगा. इसको लेकर विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पहले जेपी गंगा पथ का विस्तार दीघा से बिहटा तक होना था. लेकिन, अब इसका विस्तार बक्सर तक होगा. यह विस्तार दो फेज में किया जायेगा. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 फरवरी को अपने प्रगति यात्रा के दौरान इसकी घोषणा कर सकते हैं.

जेपी गंगा पथ का निर्माण अभी जिस प्रकार से मरीन ड्राइव से पीएमसीएच होते हुए कंगन घाट तक है और उससे आगे बन रही है.उसी तर्ज पर अब यह दीघा से बिहटा भोजपुर होते हुए बक्सर तक होगा. इसके निर्माण से जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और वाहन चमचमाती सड़क पर फर्राटा भर सकेंगे. घंटों की दूरी मिनटों में सिमट जाएगी.

जेपी गंगा पथ का 35.5 किलोमीटर तक विस्तार

इससे पहले जेपी गंगा पथ का बिहटा तक के विस्तार का प्रस्ताव था. इस परियोजना के तहत जेपी गंगा पथ का बिहटा तक 35.5 किलोमीटर तक विस्तार किया जाएगा. इसकी कनेक्टिविटी पूर्वांचल एक्सप्रेस से भी मिलने वाली है.योजना पूरी तरह तैयार है. दरअसल, पटना से बिहटा के बीच ट्रैफिक दवाब कम करने के उदेश्य से इसका निर्माण होना था. इस सड़क पर ट्रकों की की लंबी कतार लगी रहती है. इस समस्या का समाधान करने के लिए दीघा से बिहटा के बीच चार लेन की बजाय छह लेन की सड़क बनाई जाने की प्लानिंग है.

कोईलवर के नए छह लेन पुल से जोड़ा जायेगा

इस परियोजना के तहत दीघा से शेरपुर तक गंगा नदी पर एलिवेटेड पुल और शेरपुर से बिहटा तक एलिवेटेड और बांध पर सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क को कोईलवर के नए छह लेन पुल से जोड़ा जायेगा. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 7,600 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. यह सड़क पटना में जेपी गंगा पथ, जेपी सेतु और अटल पथ से भी जुड़ेगा. इसके साथ ही जेपी सेतु के समानांतर निर्माणाधीन छह लेन पुल, पाटिल पथ और अशोक राजपथ से भी जुड़ेगा. शेरपुर में शेरपुर-दिघवारा पुल और एनएच-30 से, बिहटा में बिहटा-सरमेरा पथ, बिहटा एयरपोर्ट और कोईलवर सेतु से इस सड़क का जुड़ाव होगा.

इस वजह से दीघा से बिहटा होते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, आरा, छपरा, गोपालगंज और बक्सर की यात्रा आसान होगी. साथ ही पटना में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा. बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड (BSRDCL) ने डिजाइन सहित सबकुछ तैयार कर विभाग को भेज दिया है. इसकी विधिवत घोषणा होते ही कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें.. Bihar Land Survey: जमीन सर्वे की इस दिन तक कर लें स्वघोषणा, जानें क्या है अंतिम समय सीमा

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel