मोकामा. उचक्कों ने बंद पड़े दो घरों से आभूषण और बर्तन की चोरी कर फरार हो गये. समयागढ़ थाना क्षेत्र के कुर्मीचक गांव में यह घटना सोमवार की देर रात में हुई. पीड़ितों में मुरारी प्रसाद और सुधीर प्रसाद शामिल हैं. उचक्के दोनों के घरों में मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए. इस मामले में सुधीर प्रसाद के परिजन ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें तकरीबन एक लाख रुपये के सामान की चोरी का जिक्र है. जबकि मुरारी प्रसाद ने फिलहाल शिकायत दर्ज नहीं करायी है. दरअसल मुरारी प्रसाद भीलवाड़ा में रहकर काम करते हैं.
वहीं सुधीर का परिवार पटना के कंकड़बाग में रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि काफी दिनों से घर बंद होने का फायदा उचक्कों ने उठाया. वहीं सुनियोजित साजिश से वारदात कर आराम से चलते बने. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की नजर मुख्य दरवाजों के टूटे हुए ताले पर पड़ी.उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. पटना से डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. हालांकि चोरी मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिली है.
पान दुकान का ताला तोड़कर दो हजार की संपत्ति उड़ायी
दानापुर. थाना से महज पांच कदम दूरी पर चोरों ने पान दुकान का ताला तोड़कर दो हजार से अधिक संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. दुकानदार गोपाल कुमार ने बताया कि सोमवार को रात दस बजे दुकान बंद कर घर गये थे. मंगलवार सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा था और गल्ले से नकद समेत कीमती सामान गायब था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है