16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सम्राट चौधरी को गृह विभाग मिलने पर जदयू नेता ने दिया बड़ा बयान, बोले- देश का सबसे विकसित राज्य होगा बिहार 

JDU Leader on Bihar Home Minister: बिहार में नए मंत्रिमंडल बंटवारे के बाद राजनीति गरम है. जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार ने संतुलित कैबिनेट बनाया है. सम्राट चौधरी को गृह विभाग देने पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई विवाद नहीं. नीतीश का लक्ष्य है कि 5 साल में बिहार शीर्ष 10 विकसित राज्यों में शामिल हो.

Bihar Political News: बिहार में मंत्रीमंडल बंटवारे के बाद सियासी बयानबाजी जारी है. जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बार एक पूरी तरह संतुलित मंत्रिमंडल बनाया है. इसमें हर इलाके, हर भाषा और हर जिले के लोगों को जगह मिली है.

सम्राट चौधरी को गृह विभाग मिलने पर क्या बोले राजीव रंजन ? 

गृह विभाग सम्राट चौधरी को मिलने पर उठ रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि इसमें कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है. जेडीयू के पास वित्त और वाणिज्यिक कर जैसे बड़े और अहम विभाग हैं. आने वाले समय में सरकार की 1 करोड़ रोजगार देने की योजना में वित्त विभाग की जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है. वहीं वाणिज्यिक कर विभाग से ही राज्य की कमाई बढ़ेगी, इसलिए ये विभाग भी बेहद अहम हैं.

नीतीश के काम को आगे बढ़ाएंगे सम्राट: नीरज 

उन्होंने साफ कहा कि सरकार के बड़े फैसले आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही लेते हैं. सम्राट चौधरी भी कह चुके हैं कि वे नीतीश कुमार के काम करने के तरीके को ही आगे बढ़ाएंगे. ऐसे में विपक्ष जो आरोप लगा रहा है, वह बेबुनियाद है.

Also read: गृह मंत्री सम्राट चौधरी का यूपी के योगी मॉडल पर बड़ा बयान, अपराधियों को दी सीधी चेतावनी 

देश का सबसे विकसित राज्य होगा बिहार 

जेडीयू नेता ने बताया कि नीतीश कुमार का लक्ष्य है कि अगले 5 साल में बिहार देश के 10 सबसे विकसित राज्यों में शामिल हो सके. इसके लिए सरकार तेज़ी से काम कर रही है और नई टीम मिलकर राज्य को आगे ले जाने की कोशिश कर रही है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel