16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गृह मंत्री सम्राट चौधरी का यूपी के योगी मॉडल पर बड़ा बयान, अपराधियों को दी सीधी चेतावनी 

Samrat Choudhary Statement: बिहार के नए गृह मंत्री ने सम्राट चौधरी ने प्रदेश के कानून व्यवस्था और अपराधियों को बड़ी चेतावनी दे दी है. योगी मॉडल अपनाने के सवाल पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. आइए बताते हैं आखिर सम्राट चौधरी ने क्या कहा ? 

Samrat Choudhary Big Statement: बिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है. पत्रकारों ने जब उनसे योगी मॉडल के लागू होने का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों की खैर नहीं है. अब अपराधियों को बिहार से बाहर ही जाना होगा. 

सुशासन होगा स्थापित: सम्राट चौधरी 

गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है. पहले से ही एक व्यवस्था खड़ी है. इस व्यवस्था ने अपराध और जंगलराज को समाप्त किया है. इस व्यवस्था को पूर्णरूप से स्थापित किया जाएगा. अब यहां अपराधियों की खैर नहीं है. 

नीतीश कुमार ने स्थापित किया सुशासन: सम्राट 

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “भाजपा के नेतृत्व और नीतीश कुमार के निर्देशन ने मुझे बिहार में गृह मंत्री के तौर पर काम करने का मौका दिया. नीतीश कुमार ने लगातार बिहार में सुशासन स्थापित किया है. नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में हमेशा सुशासन होगा. बिहार के सुशासन ने यहां हमेशा अराजकता को समाप्त किया है. 

Also read: नीतीश का पसंदीदा विभाग अब सम्राट के पास, मंगल पांडे के पास स्वास्थ विभाग बरकरार, देखें पूरी लिस्ट

अब नीतीश के पास नहीं गृह विभाग 

गृह विभाग पिछले 20 सालों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास रहा है. लंबे समय के बाद गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास नहीं है. बिहार में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास नहीं है. इससे पहले 1967 और 1971 में भी गृह मंत्रालय अलग मंत्रियों को सौंपा गया था. अब 2025 में यह बदलाव हुआ है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel