Samrat Choudhary Big Statement: बिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है. पत्रकारों ने जब उनसे योगी मॉडल के लागू होने का सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों की खैर नहीं है. अब अपराधियों को बिहार से बाहर ही जाना होगा.
सुशासन होगा स्थापित: सम्राट चौधरी
गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है. पहले से ही एक व्यवस्था खड़ी है. इस व्यवस्था ने अपराध और जंगलराज को समाप्त किया है. इस व्यवस्था को पूर्णरूप से स्थापित किया जाएगा. अब यहां अपराधियों की खैर नहीं है.
नीतीश कुमार ने स्थापित किया सुशासन: सम्राट
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “भाजपा के नेतृत्व और नीतीश कुमार के निर्देशन ने मुझे बिहार में गृह मंत्री के तौर पर काम करने का मौका दिया. नीतीश कुमार ने लगातार बिहार में सुशासन स्थापित किया है. नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में हमेशा सुशासन होगा. बिहार के सुशासन ने यहां हमेशा अराजकता को समाप्त किया है.
Also read: नीतीश का पसंदीदा विभाग अब सम्राट के पास, मंगल पांडे के पास स्वास्थ विभाग बरकरार, देखें पूरी लिस्ट
अब नीतीश के पास नहीं गृह विभाग
गृह विभाग पिछले 20 सालों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास रहा है. लंबे समय के बाद गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास नहीं है. बिहार में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास नहीं है. इससे पहले 1967 और 1971 में भी गृह मंत्रालय अलग मंत्रियों को सौंपा गया था. अब 2025 में यह बदलाव हुआ है.

