संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में स्नातक सत्र 2025-29 की छात्राओं के लिए इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नयी छात्राओं को चार वर्षीय स्नातक कोर्स और कॉलेज से जुड़ी जरूरी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो मीरा कुमारी के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने छात्राओं का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. डॉ रेखा मिश्रा ने शैक्षिक पद्धति, अनुशासन और कॉलेज की संस्कृति के बारे में बताया. इस अवसर पर विभिन्न विभागों और गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी. डॉ मीनू गुप्ता ने विज्ञान संकाय और कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी संभाली, जबकि डॉ अंशिका गुप्ता ने कला संकाय के बारे में जानकारी दी. अन्य वक्ताओं में डॉ हिना रानी (एनसीसी और एडऑन कोर्स), अनंत कुमार (वोकेशनल कोर्स), प्रो सुमिता सिंह और प्रो मालिनी (नैक), डॉ मृणाल मंजरी (स्टूडेंट काउंसिल), शांता झा (स्पोर्ट्स), डॉ. रेशमा झा (सीबीसीएस सिस्टम), विष्णु दत्त पाठक (पुस्तकालय), डॉ रीता (संगीत), डॉ शीलू (रिसर्च), प्रो अशोक कुमार यादव (कंट्रोल रूम), और डॉ ज्योतिमा पांडे (काउंसलिंग सेल) शामिल थीं. डॉ वीणा अमृत ने छात्राओं को दिशा-निर्देश दिया और अंत में डॉ हिना रानी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस दौरान डॉ स्मृति आनंद, डॉ कुमकुम, डॉ कुमकुम शर्मा, डॉ सीमा कुमारी, डॉ निधि, डॉ अभिषेक, डॉ प्राची मोहंती, डॉ रागिनी, डॉ अमरपाल और डॉ अमित गिरि सहित कई अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे और उन्होंने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

