15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन सुराज : 116 प्रत्याशियों में 25% का रिश्ता दूसरे दलों से रहा

विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी ने उम्मीदवारों की दो सूची जारी की है, इसमें कुल 116 उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है.

जन सुराज का दावा, स्वच्छ और साफ-सुथरे छवि के लोगों काे उम्मीदवार बनाया गया

116 प्रत्याशियों में 25% का रिश्ता दूसरे दलों से रहा

संवाददाता, पटना

विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी ने उम्मीदवारों की दो सूची जारी की है, इसमें कुल 116 उम्मीदवारों को पार्टी ने टिकट दिया है. इसमें करीब 25 फीसदी लोग दूसरे दलों में थे, जिन्होंने जन सुराज में आकर उम्मीदवारी हासिल की. वहीं, करीब 80 फीसदी उम्मीदवार 55 साल से कम उम्र हैं. हालांकि, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का लगातार दावा रहा है कि उन्होंने टिकट के लिए किसी भी दूसरे दल से जन सुराज में शामिल हाेने वालों को महत्व नहीं दिया, लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी पातेपुर सुरक्षत सीट से तथा पूर्व विधायक किशोर कुमार सहरसा एवं नरपतगंज के पूर्व विधायक जनार्दन को भी उम्मीदवार बनाया है.

रिटायर्ड पुलिस अधिकारी समेत कुछ ब्यूरोक्रेट्स भी मैदान में : जनसुराज में शिक्षाविद, पूर्व नौकरशाह, वकील सहित पढ़े-लिखे तबके को अधिकांश उम्मीदवार बनाने की कोशिश की गयी है. हालांकि कुछ सामान्य उम्मीदवार भी मैदान में उतारे गये हैं. डीजी होमगार्ड से रिटायर भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे आरके मिश्रा को दरभंगा शहर से उम्मीदवार बनाया गया है. नोखा से पूर्व डीएसपी नसरूल्लाह खान को उम्मीदवार बनाया है.

20 मुस्लिम उम्मीदवार

जन सुराज ने अपनी दोनों सूची में कुल मिला कर 20 उम्मीदवार अल्पसंख्यक वर्ग से उतारे हैं.पटना हाइकोर्ट के वकील वाइवी गिरि और लता कुमारी भी मैदान मेंजनसुराज ने कई वकीलों को भी उम्मीदवार बनाया है. इनमें पटना हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता वाइवी गिरि और युवा अधिवक्ताा लता सिंह भी प्रत्याशी बनायी गयी है. इसके साथ ही पार्टी का दावा सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखकर उम्मीदवार बनाने की भी है. पूर्व कुलपति केसी सिन्हा को कुम्हरार से एवं प्रो शशिकांत प्रसाद को फुलवारी से उम्मीदवार बनाया गया है.

पहले थे दूसरे दल में, अब जन सुराज से उम्मीदवार

ढाका सीट से लाल बाबू प्रसाद को टिकट दिया गया है. जानकार बताते हैं कि उन्होंने भाजपा के लिए लंबे समय तक काम किया, लेकिन 2017 में पार्टी ने उन्हें निकाल दिया था. बिहारशरीफ सीट से दिनेश कुमार उम्मीदवार हैं. उन्होंने अपनी राजनीतिक शुरुआत जदयू से की थी. इससे पहले वे बिहारशरीफ के मेयर रहे हैं. लौरिया सीट से सुनील कुमार उम्मीदवार हैं. वे पहले बसपा से चुनाव लड़ चुके हैं. 2015 में सुनील को इस सीट पर आठ हजार वोट मिले थे. कल्याणपुर सीट से रामबालक पासवान उम्मीदवार हैं. वे समस्तीपुर में जदयू और भाजपा के साथ राजनीति में रहे हैं. बेलहर सीट से ब्रजकिशोर पंडित उम्मीदवार हैं. वे पहले आरसीपी सिंह की नयी पार्टी आशा पार्टी से जुड़े थे. औरंगाबाद के नबीनगर सीट से अर्चना चंद्र यादव उम्मीदवार हैं. वे भाजपा में रह चुकी हैं. गोह सीट से सीताराम दुखारी उम्मीदवार हैं. वे पहले जदयू के साथ रहे हैं.

शिक्षाविद : प्रो केसी सिन्हा, प्रो शशिकांत प्रसाद

डाक्टर : 15

इंजीनियर : 01

वकील : 02

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel