लंदन में दिया गया सम्मान
पटना . प्रदेश के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र को लंदन में इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स 2025 से सम्मानित किया गया है. 13 फरवरी को ””दे वेरे ग्रैंड कनॉट रूम्स, लंदन””में आयोजित इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स दिया गया है. मिश्र को यह सम्मान यूके की नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन ने डिपार्टमेंट फॉर बिजनेस एंड ट्रेड, ब्रिटिश काउंसिल, यूनिवर्सिटीज यूके इंटरनेशनल चिवनिंग, यूके काउंसिल फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट अफेयर्स, लंदन हायर और यूसीएएस के सहयोग से इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स 2025 में गवर्नमेंट एंड पॉलिटिक्स श्रेणी में दिया है. उनका चयन 11 सदस्यीय ज्यूरी ने किया है.
लंदन में आयोजित इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स 2025 के अंतर्गत 12 फरवरी को ब्रिटिश संसद (हाउस ऑफ लॉर्ड्स) के चोलमोंडले रूम एंड टेरेस में विशेष सम्मान समारोह में भारतीय और ब्रिटिश गण्यमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में गवर्नमेंट एंड पॉलिटिक्स, आर्ट,कल्चर, एंटरटेनमेंट एंड स्पोर्ट्स, बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योरशिप, सोसाइटी, पॉलिसी एंड लॉ, एजुकेशन, साइंस एंड इनोवेशन तथा मीडिया एंड जर्नलिज्म की श्रेणी में उत्कृष्ट योगदान देने वाले भारतीय छात्रों और पूर्व छात्रों में से प्रत्येक श्रेणी के लिए पांच फाइनलिस्ट के नाम की घोषणा की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है