संवाददाता, पटना : एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के परीक्षार्थियोंं को पहचान के लिए ऑनलाइन आवेदन में दर्ज पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा. जिन परीक्षार्थियोंं द्वारा ऑनलाइन आवेदन में अपलोड फोटो व हस्ताक्षर का इमेज अस्पष्ट, अपठनीय या रिक्त है, वैसे अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूर्ण रूप से भरकर उनके निर्दिष्ट स्थान पर किसी राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित रंगीन फोटो चिपका कर और निर्दिष्ट स्थान पर अपना हस्ताक्षर हिंदी व अंग्रेजी में कर परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा. परीक्षार्थी राजपत्रित पदाधिकारी से अभिप्रमाणित दो रंगीन फोटो में से एक फोटो अपने इ-प्रवेश पत्र में निर्दिष्ट स्थान के बगल में चिपकायेंगे और दूसरा फोटो इ-प्रवेश पत्र के कार्यालय प्रति में संबंधित परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक के समक्ष चिपकायेंगे. केंद्राधीक्षक द्वारा अभ्यर्थी से प्राप्त उपर्युक्त सभी कागजातों और फोटो का मिलान / सत्यापन करने के बाद ही उन्हें अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जायेगी.
सामान्य अध्ययन-प्रथम पत्र में कर सकते साधारण कैलकुलेटर का इस्तेमाल :
एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के परीक्षार्थी सामान्य अध्ययन-प्रथम पत्र में साधारण कैलकुलेटर का प्रयोग कर सकते हैं. लेकिन 29 अप्रैल को प्रथम पाली में होने वाली ऐच्छिक विषय की परीक्षा के वस्तुनिष्ठ होने के कारण किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर का प्रयोग वर्जित होगा. 30 अप्रैल को वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के वैकल्पिक विषय-गणित और सांख्यिकी के उम्मीदवार उक्त परीक्षा में साइंटिफिक कैलकुलेटर का प्रयोग कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है