पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सीयूइटी यूजी परीक्षाओं में शामिल होने वाले पीडब्ल्यूडी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन जारी की है. एनटीए की यह पहल पीडब्ल्यूडी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए काफी मददगार होगी. एनटीए के कहा है कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में, एनटीए ने एक समर्पित इमेल आइडी बनायी है. पीडब्ल्यूडी और पीडब्ल्यूबीडी हेल्पलाइन विशेष रूप से दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) और बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) अपनी शिकायत इमेल आइडी – cuetug pwd pwbd@nta.ac.in पर लिखकर भेज सकते हैं. एनटीए लागू कानूनों के अनुसार इन शिकायतों को संबोधित और हल करेगा. इसके अलावा, ये उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क से भी संपर्क कर सकते हैं. जिसका टेलीफोन नंबर 011- 4075900/69227700 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है