संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने शनिवार को पत्रकारों से कहा है कि चुनाव प्रचार से पहले ही विपक्ष हथियार डाल चुका है. अंत-अंत तक उनका सीट और नंबर फाइनल नहीं है. एक-एक सीट पर तीन प्रत्याशी खड़े हो गये हैं. जब चार-पांच सहयोगी दल समझौता नहीं कर सकते हैं तो बिहार के 13 करोड़ लोगों का भविष्य कैसे तय कर सकते हैं? उसके लिए कैसे नीति बना सकते हैं? वो उनकी प्राथमिकता नहीं है, स्वार्थ है. रात में सिंबल कोई ले गया और फिर उससे छीन लिया गया. वहां वही खेल चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमलोगों का सीट बंटवारा हो गया. हमलोगों के उम्मीदवारों का नामांकन हो गया. हमारे मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन से बिहार में हैं और चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं ,दूसरी तरफ स्वार्थ से भरा हुआ महागठबंधन है. एक सवाल के जवाब में श्री झा ने कहा कि पहले छह चरणों में चुनाव होता था, इसमें दो महीने लग जाते थे. अब यहां का नक्सलवाद खत्म है. कानून-व्यवस्था यहां दुरुस्त है. यहां एक चरण में भी चुनाव हो सकता है. हमारी पार्टी ने भी चुनाव आयोग को एक चरण में चुनाव कराने की सलाह दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

