गोपाल मंडल ने कहा , मेरे साथ अत्याचार हुए निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव संवाददाता, पटना भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू से टिकट पाने के लिए वर्तमान विधायक गोपाल मंडल का मंगलवार को धरना-प्रदर्शन निरर्थक गया. वहां से शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को पार्टी ने उम्मीदवार तय कर दिया है, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा बाकी है. बताया जाता है कि बुलो मंडल को बुधवार की देर शाम एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी का सिंबल सौंप दिया. पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह फैसला संगठन और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखकर लिया गया है. गौरतलब है कि भागलपुर से जदयू सांसद अजय मंडल ने इस पूरे मसले को केंद्र में रखकर टिकट बंटवारे में उनकी राय नहीं लिये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सांसद पद से त्यागपत्र देने के लिए अनुमति मांगी थी. बुलाे मंडल राजद से सांसद रह चुके हैं. वे कुछ समय पहले राजद छोड़कर जदयू में शामिल हो गये थे.जदयू से टिकट कटने पर नाराज गोपाल मंडल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने पटना स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर कहा कि मेरे साथ अत्याचार हुआ है. दूसरे दल से आये लोग को टिकट दे दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

