22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold-Silver Rate Today: बिहार में तीज और गणेश चतुर्थी पर सोने-चांदी के भाव बढ़े, जानिए आज ज्वेलरी बाजार में कीमत

Gold-Silver Rate Today: बिहार में तीज और गणेश चतुर्थी के मौके पर सोने-चांदी के भाव बढ़ गए हैं. लेकिन फिर भी ज्वेलरी बाजार में रौनक नहीं घट रही. आज पटना के सर्राफा बाजार में सोने का दाम 100,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Gold-Silver Rate Today: त्योहारी सीजन की शुरूआत होने वाली है. हाल ही में गणेश चतुर्थी और तीज का पर्व मनाया जायेगा. ऐसे में सोने-चांदी के भाव सर्राफा बाजार में बढ़ गए हैं. लेकिन फिर भी खरीदारी के लिए लोगों की दुकानों में भीड़ उमड़ रही है. खरीदारों के बीच अच्छा-खासा उत्साह है. दाम भले ही बढ़ गए हैं लेकिन सोने-चांदी की खरीद जोरदार हो रही है.

आज बाजार में कीमत

आज पटना के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 100,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो कीमत 103,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं, बिना जीएसटी के 22 कैरेट सोना 92,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 75,600 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा.

चांदी की कीमत

इसके साथ ही चांदी की कीमत की बात करें तो, इसकी कीमत में स्थिरता बनी हुई है. आज एक किलो चांदी की बिक्री 114,000 रुपये में हो रही है. इसमें जीएसटी जोड़ देने पर इसकी कीमत 117,420 रुपये हो जाती है. इसके अलावा हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 112 रुपए प्रति ग्राम हो गई है.

आने वाले दिन में चढ़ सकते हैं दाम

इस बीच अनुमान जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी के दाम और भी चढ़ सकते हैं. जिसकी वजह से ज्वेलरी दुकान में भीड़ देखी जा रही है. अमेरिका के टैरिफ के चलते जियो पॉलिटिकल टेंशन बनी हुई है. सोने को सपोर्ट मिलने के कारण इसकी डिमांड बढ़ गई है.

सोने-चांदी के एक्सचेंज रेट

सोने-चांदी के एक्सचेंज रेट की बात करें तो, 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 89800 रुपये है जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण का 73,100 रुपये. दूसरी तरफ चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 112 रुपये प्रति ग्राम तो वहीं बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 107 रुपये प्रति ग्राम है.

Also Read: Science Centre In Bihar: देश के बड़े-बड़े साइंस सिटी को टक्कर देगा बिहार का यह विज्ञान केंद्र, पहली तस्वीर देख अपने आप खींचे चले आयेंगे यहां…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel