संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में पहले सेमेस्टर में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में बीए, बीएससी, बीकॉम, वोकेशनल (यूजी), पीजी, एमसीए व पीजी डिप्लोमा कोर्स की छात्राओं की जनरल असेंबली 21 को होगी. ओपन एयर स्टेज पर सुबह 10 से 11 बजे अलग-अलग बैच में आयोजित होगी. कॉलेज में परीक्षा से पहले असेंबली का आयोजन किया जाता है, जिसमें परीक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी दी जाती है. इसके साथ ही उन्हें उनका एडमिट कार्ड दिया जाता है. अगर कोई छात्रा इसका हिस्सा नहीं बनती है, तो उसे फाइन के तौर पर 500 रुपये देने होंगे. वहीं 22 से अन्य सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी, जो अगले 10 दिनों तक आयोजित होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

