97 प्रतिशत से अधिक किताबों के सेट प्रखंडों पर पहुंचाये गये संवाददाता,पटना बुधवार से राज्य के करीब 70 हजार सरकारी मध्य स्कूलों के विद्यार्थियों को मुफ्त में किताब बांटने की कवायद बुधवार 17 अप्रैल से शुरू होने जा रही है. शिक्षा विभाग ने अभी तक कक्षा एक से आठ वीं तक के एक करोड़ सात लाख विद्यार्थियों के लिए कक्षा के अनुसार सेट प्रखंडों में पहुंचा दिये हैं. करीब 85 प्रतिशत किताबों के सेट प्रखंडों से यह किताबों के यह सेट मंगलवार से ही स्कूलों के लिए रवाना की जा रही हैं. ऐसी स्थिति में किताबों को बुधवार से बंटना सुनिश्चित किया जाना है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने चालू शैक्षणिक सत्र से एक करोड़ 11 लाख विद्यार्थियों के कक्षा वार पाठ्य पुस्तकों के सेट तैयार कराये हैं. उनकी प्रिंटिंग करा ली है. इनमें से करीब 97 फीसदी प्रखंड मुख्यालयों पर किताबें बेची गयी हैं. शेष किताबें और भेज दी जायेंगी. सरकारी स्कूलों के बच्चों को भेजी जा रही किताबों पर सीधी निगरानी अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ की तरफ से की जा रही है. यही वजह है कि किताबें समय पर प्रखंडों में पहुंच गयी हैं. फिलहाल राज्य के सरकारी स्कूलों में नयी किताबों से पढ़ायी की कवायद 16 अप्रैल से शुरू हो जायेगी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन पाठ्य पुस्तकों के साथ बच्चों को मुफ्त डायरी भी दी जा रही है. कक्षा एक से पांच वीं तक की किताबें एससीइआरटी आधारित पाठ्यक्रमों पर छापी गयी हैं. कक्षा छह से आठ वीं तक की किताबें एनसीइआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है