31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : केयर टेकर के कमरे से चाेरी करने वाले चार नाबालिग गिरफ्तार

दरभंगा के एमवीआइ के मकान में केयर टेकर के कमरे से पांच लाख के गहनों की चाेरी के मामले में पुलिस ने चार नाबालिगाें काे गिरफ्तार किया है. इनमें से एक नशे का आदी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता, पटना : चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मूलचंद पथ स्थित दरभंगा के एमवीआइ के मकान में केयर टेकर विंध्याचल सिंह के कमरे से चार हजार नकद समेत पांच लाख के गहनों की चाेरी के मामले में पुलिस ने चार नाबालिगाें काे गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 20 हजार नकद, एक साइकिल और एक माेबाइल फोन बरामद किया है. चाेरी की घटना 19 मार्च हाे हुई थी. सीसीटीवी कैमरे में एक चाेर की तस्वीर कैद हाेने के बाद पुलिस ने उसकी पहचान करने के बाद गिरफ्तार कर लिया. फिर उसकी निशानदेही पर चाेरी में मदद करने वाले एक नाबालिग और 40 हजार रुपये में चाेरी के गहने बेचवाने वाले दाे नाबालिगों काे भी गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग चाेर काे नशे की लत है. नशे के पैसे के लिए वह चाेरी करता है. थानेदार आलाेक कुमार ने बताया कि नाबालिग चाेर अकेले दीवार फांद कर विंध्याचल सिंह के कमरे में चाेरी करने पहुंचा था. गेट खाेलने के बाद कुछ आवाज हुई. उस वक्त विंध्याचल का बेटा पढ़ रहा था. आवाज हाेने के बाद उसने घर वालाें काे जगाया. उसके बाद वह नाबालिग भाग गया. घर के लाेग इधर-उधर उसे खाेजने लगे. मुहल्ले के लाेग भी जुटे. इसी बीच फिर वह पास में अपार्टमेंट की चहारदीवारी से कूद कर उनके कमरे पर पहुंच गया. लाेग बाहर थे. वह नकद और गहने लेकर भाग गया.

जेवर दुकानदार की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस उस ज्वेलरी दुकानदार का सुराग लगाने में जुटी है, जिसने चाेरी के गहनाें की खरीदारी की थी. खास बात यह है कि चाेरी करने के बाद गहनाें काे 40 हजार रुपये में बेचने के बाद रकम आसपास में बांट ली. एक नाबालिग ने माेबाइल फोन खरीद लिया और दूसरे ने साइकिल. 20 हजार जाे नकद बरामद हुआ है, वह तीसरे के पास से हुआ है. उसने काेई चीज नहीं खरीदी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel