17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच चोर धराये, एक बाइक व सात सिलिंडर बरामद

patna news: दानापुर. शनिवार की देर रात सेना के सप्लाई डिपो कोबरा गैस एजेंसी के गोदाम से 27 गैस सिलिंडर चोरी मामले में पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी निशानदेही पर सात सिलिंडर व एक बाइक बरामद की है.

दानापुर. शनिवार की देर रात सेना के सप्लाई डिपो कोबरा गैस एजेंसी के गोदाम से 27 गैस सिलिंडर चोरी मामले में पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी निशानदेही पर सात सिलिंडर व एक बाइक बरामद की है. पुलिस ने रविवार को डिपो के पीछे से चार गैस सिलिंडर बरामद किया था. जबकि मुख्य आरोपी फरार है और 16 गैस सिलिंडर भी गायब है.

एएसपी भानू प्रताप सिंह ने मंगलवार को एएसपी कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि पिछले दिनों सेना सप्लाई डिपो गोदाम से 27 गैस सिलिंडर चोरी हो गया था. एएसपी ने बताया कि एसआइटी टीम गठित कर छापेमारी कर पांच चोरों को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार बंटी कुमार, कमेंद्र कुमार, दीपू कुमार उर्फ लोहा पीपा पुल अखड़ा घाट रोड निवासी, छोटू उर्फ अनूप कुमार अस्पताल मोड़ बीबीगंज व जैकी उर्फ झकू ताड़ी गोदाम बीबीगंज निवासी है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डकैती में चार गिरफ्तार, भेजा जेल

पटना सिटी. सुल्तानगंज थाना के शाहगंज मुसल्लहपुर में कागज कारोबारी उदय मेहता के घर सह प्रतिष्ठान में 14 फरवरी की रात हुई डकैती मामले में पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि इसमें सरगना समेत अन्य आरोपित की खोज हो रही है.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में गांधी मैदान थाना के सालिमपुर अहरा मुहल्ला के आशीष राज, आदित्य राज, गया जिला के शेरघाटी भरारी कदमकुआं के लोहानीपुर निवासी अभिषेक कुमार व मरांची थाना के बादपुर निवासी लोहानीपुर उपाध्याय लेन में रह रहे निखिल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

बताते चलें कि बदमाशों ने हथियार के बल पर बंधक बना कर 33 लाख रुपये की डकैती डाली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें