पटना सिटी. बाइपास थाना के सहारा रोड स्थित चाणक्य नगर मुहल्ला में संजीत कुमार से किराये पर फ्लैट लेकर साइबर व ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के पास से पुलिस ने 13 मोबाइल फोन, आठ एटीएम कार्ड, दो पासबुक, चेकबुक, दो डायरी, कार्ड रीडर व छह सिम कार्ड बरामद किया है. एसएसपी अवकाश कुमार की ओर से जारी विज्ञिप्त में कहा गया है कि सोमवार को गुप्त सूचना पर पुलिस टीम सत्यापन के लिए पहुंची, तो वहां पुलिस को देख दो व्यक्ति भागने लगे. इसके बाद दोनों व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये दोनों ने पूछताछ में बताया कि दो ढाई माह पहले इनकी दोस्ती एक व्यक्ति से हुई, जो टेलीग्राम पर अपना नाम स्पाइडर मैन रखा था. स्पाइडर मैन ने इन लोगों को कुरियर के माध्यम से छह मोबाइल, 15 सिम कार्ड व मेमोरी कार्ड भेजा. टेलीग्राम से कुरियर व पार्सल का डिटेल उपलब्ध कराता था. जिसमें ग्राहक के पार्सल का विवरण रहता था. यह लोग मोबाइल से उपलब्ध कराये गये ग्राहक के विवरण पर बातचीत करते और भुगतान के लिए कहते, पेमेंट के लिए भी स्पाइडरमैन की ओर से उपलब्ध कराये गये स्कैनर ग्राहक के व्हाट्सएप पर भेजते और पेमेंट कराते. इस तरह लोगों को ठगी कर रहे थे. पकड़े दोनों की निशानदेही पर टीम ने मकान में छापेमारी कर तीन और को पकड़ा. इस मामले में जमुई जिला के चंद्रदीप थाना निवासी आकाश कुमार और संतोष कुमार, सिकंदरा गंगटी निवासी सन्नी राम, नवादा के पकरीबराया थाना निवासी गौरव कुमार, कौवाकोल निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है