संवाददाता,पटना स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि देखी जाती है. इसको ध्यान में रखते हुए अस्पतालों में रोगी,कर्मचारी एवं रोगियों के परिजनों की आग से सुरक्षा का प्रबंध सुनिश्चित किया जायेगा. राज्य के सरकारी अस्पतालों को आग से बचाव को लेकर 21 से 25 अप्रैल तक “अग्नि सुरक्षा सप्ताह ” मनाया जायेगा. साथ ही अस्पतालों द्वारा फायर सेफ्टी आडिट नियमित रूप से कराने पर जोर भी दिया जायेगा. इस दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा . श्री पांडेय ने कहा कि अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान अस्पताल कर्मियों को अग लगी की आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्हें आग लगने पर क्या करें और ””क्या न करें के बारे में जानकारी दी जायेगी. जिला अंतर्गत फायर सेफ्टी विभाग के सहयोग से फायर सेफ्टी मॉकड्रील भी कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है