10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Farmer Registry Bihar: बिहार में फार्मर रजिस्ट्री पर कड़ी नजर, जनवरी में 8 दिन होगी गहन समीक्षा, जानिये तारीख

Farmer Registry Bihar: बिहार में फार्मर रजिस्ट्री को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. राज्य में अब किसानों की डिजिटल पहचान होगी. इसके साथ ही इसे लेकर कड़ी निगरानी भी की जायेगी. ऐसे में 6 से लेकर 9 जनवरी और 18 से लेकर 21 जनवरी तक गहन समीक्षा की जायेगी.

Farmer Registry Bihar: बिहार के किसानों के लिए बेहद खास फैसला लिया गया है. राज्य में किसानों की अपनी डिजिटल पहचान होगी. दरअसल, फार्मर रजिस्ट्री पहल से किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पारदर्शी और समय से मिल सकेगा. ऐसे में किसानों से फार्मर आईडी बनाने की अपील की गई है. इस पहल को लेकर कड़ी निगरानी भी की जायेगी.

8 दिन होगी गहन समीक्षा

जानकारी के मुताबिक, फार्मर रजिस्ट्री को लेकर 6 से लेकर 9 जनवरी और 18 से लेकर 21 जनवरी तक गहन समीक्षा की जायेगी. साफ है कि दो चरणों में गहन समीक्षा की जायेगी. दरअसल, फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया में किसानों का ई-केवाईसी कृषि विभाग के कर्मियों की तरफ से किया जायेगा जबकि बकेट सत्यापन राजस्व विभाग के राजस्व कर्मियों की तरफ से किया जायेगा.

Image 22

मिशन मोड में लक्ष्य को किया जायेगा पूरा

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा की तरफ से एक पोस्ट शेयर किया गया. जिसमें लिखा, ‘एग्री स्टैक परियोजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री को सशक्त और प्रभावी बनाने की दिशा में निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं. इस लक्ष्य को मिशन मोड में पूरा करने के लिये कड़ी निगरानी, दैनिक मॉनिटरिंग, संरचित समीक्षा और तकनीकी सहयोग के साथ प्रगति का स्पष्ट रोडमैप तय किया गया है.’

अब तक 31 प्रतिशत हुआ ई-केवाईसी

मंत्री विजय सिन्हा ने अपने पोस्ट में यह भी जिक्र किया कि अब तक 31 प्रतिशत ई-केवाईसी किया गया है. साथ ही जमाबंदी बकेट क्लेम 4.8 प्रतिशत किया गया है. ऐसे में इसी आधार पर फार्मर रजिस्ट्री को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी. इससे पहले कृषि मंत्री रामकृपाल यादव की तरफ से कहा गया था कि राज्य में पीएम-किसान के 75 लाख से भी ज्यादा एक्टिव लाभुक हैं. ऐसे में अगली किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर आईडी बनाना बेहद जरूरी है.

Also Read: Bihar Train Accident: बिहार में बड़ा रेल हादसा होते-होते टला, भैंसा से टकराई ब्रह्मपुत्र मेल

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel