सेल्फी से बनेगा और एक्टिव होगा UAN, EPFO ने शुरू की फेस आइडी सुविधा

सांकेतिक फोटो
EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित नई डिजिटल सुविधा शुरू की है. इसके तहत कर्मचारी केवल एक सेल्फी के जरिए अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) खुद जनरेट और तुरंत एक्टिवेट कर सकेंगे.
EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने डिजिटल सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT ) पर आधारित नयी सुविधा शुरू की है. इसके तहत अब कर्मचारी सिर्फ एक सेल्फी लेकर अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN ) खुद जनरेट और उसी समय एक्टिवेट कर सकेंगे. इस बात की जानकारी इपीएफओ के रीजनल कमिश्नर हेमंत कुमार ने दी.
क्या-क्या सुविधा मिलेगी
रीजनल कमिश्नर हेमंत कुमार ने बताया कि अब तक यूएएन बनवाने के लिए कर्मचारियों को अपनी कंपनी पर निर्भर रहना पड़ता था. कई बार इसमें देरी, गलत जानकारी दर्ज होने और बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने जैसी समस्याएं सामने आती थीं. इन दिक्कतों को दूर करने के लिए इपीएफओ ने सेल्फ-यूएएन जनरेशन की सुविधा शुरू की है, जिससे प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और पूरी तरह उपयोगकर्ता-अनुकूल हो गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
खुद एक्टिव हो जायेगा UAN
कुमार ने बताया कि नयी व्यवस्था के तहत कर्मचारी अपने आधार से जुड़े फेस-आइडी के जरिए यूएएन बना सकते हैं. इसमें कंपनी की किसी भूमिका की आवश्यकता नहीं होगी. यूएएन जनरेट होते ही वह खुद एक्टिव भी हो जाएगा, जिससे पीएफ खाते से जुड़ी सेवाएं तुरंत उपलब्ध हो सकेंगी.
इसे भी पढ़ें: नाम के समाजवादी नेताओं ने डुबोई RJD की लंका, विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा हमला
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




