20.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : एम्स से जीरो माइल तक रात 10 से सुबह पांच बजे तक ही भारी वाहनों की होगी इंट्री

पटना ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनाें के लिए नया प्लान जारी किया है, जिसके अनुसार नाैबतपुर, चिराैरा, एम्स गाेलंबर से जीराे माइल तक दाेनाें तरफ से भारी वाहनाें का परिचालन रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक ही हाेगा.

संवाददाता, पटना : नाैबतपुर, चिराैरा, एम्स गाेलंबर, फुलवारीशरीफ, अनिसाबाद से न्यू बाइपास, जीराे माइल तक दाेनाें तरफ से बालू और भारी वाहनाें का परिचालन रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक ही हाेगा. सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक वाहनाें की इंट्री नहीं हाेगी. पहले सुबह छह बजे तक इंट्री हाेती थी. यह व्यवस्था 18 फरवरी से लागू हाेगी. पटना ट्रैफिक प्रशासन ने भारी वाहनाें से लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए ओल्ड एनएच 139 यानी नाैबतपुर, चिराैरा, एम्स, फुलवारीशरीफ, अनिसाबाद के अलावा न्यू एनएच 139, जाे ओल्ड एनएच 139 की बगल में है, इसका भारी वाहनाें के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया है. साथ ही बेलदारीचक, रामगंज, गाैरीचक, फतेहपुर, संपतचक, पहाड़ी, जीराे माइल व गांधी सेतु का भी प्लान जारी किया है.

गांधी सेतु से बालू लदे वाहनाें काे पार कराया जायेगा

बिहटा इलाके में वाहनाें का दबाव कम करने के लिए पिछले दिनाें मुख्य सचिव के साथ पटना ट्रैफिक प्रशासन और अन्य आधिकारियाें के साथ बैठक हुई थी. इसी बैठक में यह फैसला लिया गया था कि बालू लदे वाहनाें काे गांधी सेतु से पार कराया जाये. अधिक बालू लदे वाहन की रफ्तार कम हाेने से इन वाहनाें की इंट्री पटना के शहरी क्षेत्राें में 24 घंटे इंट्री की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

टैंकर व सामान लदे वाहन भी दिन में एम्स गाेलंबर के पास रुकेंगे

ओल्ड एनएच 139 पर टैंकर, सामान लदे व अन्य बड़े वाहनों की इंट्री हाे रही थी, पर दिन में ऐसे वाहनाें काे भी एम्स गाेलंबर के पास राेक दिया जायेगा. ये वाहन भी रात 10 बजे से सुबह पांच बजे के बीच एम्स गाेलंबर, फुलवारीशरीफ, अनीसाबाद और न्यू बाइपास की ओर जायेंगे.

ओल्ड एनएच 139 पर ये हाेगी नयी व्यवस्था

1.ओल्ड एनएच 139 : पटना शहरी क्षेत्र का चालान दिखाने पर ही एेसे बालू-गिट्टी लदे वाहन नाैबतपुर ओल्ड एनएच 139 में आयेंगे. शेष सभी बालू और गिट्टी लदे ट्रक नाैबतपुर आरओबी के नीचे से दाहिने हाेकर बेलदारीचक के लिए डायवर्ट हाेंगे.

2.पटना शहरी क्षेत्र के चालान वाले बालू और गिट्टी लदे वाहनाें काे दिन में एम्स गाेलंबर के पास राेक दी जायेगी. इन वाहनाें की इंट्री रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच हाेगी.

न्यू एनएच 139 पर यह हाेगी व्यवस्था

1. किसी भी भारी या बड़े वाहनाें का न्यू एनएच 139 यानी ओल्ड एनएच 139 की बगल वाली सड़क पर नाैबतपुर आरओबी के नीचे से पटना के शहरी क्षेत्राें में इंट्री नहीं हाेगी.

2. न्यू एनएच 139 पर बड़े वाहन केवल पटना के शहरी क्षेत्र से बाहर निकलेंगे.

यह व्यवस्था भी लागू

1.ओल्ड एनएच 139 पर प्रवेश वाले सभी बड़े वाहन नहर राेड, शिवाला, दानापुर रूट पर नहीं जायेंगे.

2.बेलदारीचक से बालू लदे वाहन गाैरीचक, संपतचक हाेते हुए मसाैढ़ी माेड़ की तरफ रात 10 बजे से सुबह पांच बजे जायेंगे.

3.जीराे माइल पर ट्रैफिक दबाव के अनुसार बेलदारीचक से तय संख्या में वाहन गांधी सेतु पर जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel