फुलवारीशरीफ . एम्स से अनिसाबाद तक जाम से निजात दिलाने के लिए एलिवेटेड सड़क निर्माण के लिए अतिक्रमण के हिस्से को तोड़-फोड़ कर हटाया जा रहा है. जिला प्रशासन और सरकार कि इस कार्रवाई से वर्षों से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. पटना के मेन शहर में एनएच 98 (अब 139) से पश्चिम इलाके में जाने का मुख्य मार्ग फुलवारी, अनिसाबाद, खगौल, एम्स रोड, भुसौला, दानापुर, नौबतपुर होकर औरंगाबाद और झारखंड के इलाकों में आवाजाही को सुगम बनाने के लिए सरकार ने अनिसाबाद से फुलवारीशरीफ और एम्स गोलंबर तक एलिवेटेड सड़क के निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी है. हालांकि कई वर्षों से यह एलिवेटेड सड़क निर्माण के लिए अतिक्रमणकारियों को हटाये जाने की मुहिम बीच-बीच में की जा रही थी. हाल के दिनों में इस कार्य में तेजी लाया गया है और अनिसाबाद से एम्स तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण किये हुए हिस्से को चिह्नित कर लाल निशान भी लगाया जा चुका है. प्रशासन ने फिलहाल कई दिनों से इस मार्ग पर चिह्नित हिस्से के छोटे-मोटे हिस्से को तोड़ना शुरू किया है, जिससे मकान मालिक और अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मचा हुआ है. फुलवारीशरीफ प्रखंड सीओ सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार को भी फुलवारीशरीफ शहीद भगत सिंह चौक से पटना एम्स रोड में करीब दो दर्जन मकान के उस हिस्से को तोड़ा गया जो अतिक्रमण किये हुए थे. जिसमें नाले पर बनायी गयी सीढ़ी, ओटा और मकान का छज्जा है. वैसे मकान जो अतिक्रमण की जद में है और उनका बड़ा हिस्सा तोड़ा जाना है उसके लिए मकान मालिकों को कड़ी चेतावनी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है