दानापुर. राजधानी व आसपास के इलाकों में इन दिनों ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक काफी बढ़ गया है. इसी कड़ी में खगौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. खगौल पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक प्लास्टिक पिस्टल, दो चाकू, दो ऑटो व 3000 नकद बरामद किया है. गिरफ्तार विकास कुमार गाड़ी खाना खगौल, विक्की कुमार ग्यासपुर मनेर, शिवम कुमार, सोनू कुमार, छोटू कुमार व सागर कुमार न्यू सबजपुरा फुलवारीशरीफ, तीजू कुमार व शुभम कुमार बड़ी बदलपुरा खगौल के रहने वाले हैं. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि पूर्णिया के रौटा थाने के बजारा टोली निवासी मो रिजवान ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसमें बताया कि दानापुर रेलवे स्टेशन के पास ऑटो पर सवार हुआ था और ऑटो चालक ने अपने साथी के साथ डीआरएम कार्यालय की गली में ले जाकर चाकू की नोक पर मोबाइल व नकद रुपये लूट लिया था. एएसपी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम ने घटना में प्रयोग ऑटो के साथ विकास व विक्की को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार विक्की व विकास की निशानदेही पर शिवम, सोनू, तीजू, छोटू, शुभम व सागर को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. ये लोग दानापुर रेलवे स्टेशन पर दूसरे राज्य से कमा घर लौटे मजदूर लोगों को अपना निशाना बनाते थे. उनके पास कमाया हुआ रुपये होने के कारण वे लोग किसी थाने में मामला दर्ज नहीं कराते थे. इस कारण ये लोग पुलिस की नजर से बचे रहते थे. गिरफ्तार शिवम व तीजू पर रूपसपुर, फुलवारीशरीफ व नयागांव थाना में मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है