15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durga Puja 2025: पटना में इस बार चार सेक्टर में बांट कर होगा रावण वध, वाच टावरों से निगरानी, प्रशासन की खास तैयारी

Durga Puja 2025: दुर्गापूजा की शुरूआत जल्द ही होने वाली है. इससे पहले पटना जिला प्रशासन एक्टिव मोड में है. राजधानी में इस बार चार सेक्टरों में बांट कर रावण वध कार्यक्रम होगा. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे. इसके साथ ही वाच टावरों से निगरानी भी होगी.

Durga Puja 2025: नवरात्र की शुरूआत सितंबर महीने में ही होने वाली है. पटना में दुर्गापूजा से पहले जिला प्रशासन एक्शन मोड में है. गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम चार सेक्टर में बांट कर होगा. कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था के व्यापक प्रबंध रहेंगे. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम रहेगा. आठ वाच टावरों से भीड़ पर निगरानी रखी जायेगी. वाच टावरों पर पुलिस और सिविल डिफेंस के कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे.

डीएम ने ली सभी जानकारियां

रावण वध कार्यक्रम और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में दशहरा महोत्सव की तैयारियों को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बुधवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक की और तमाम जानकारियां ली. डीएम ने कहा कि श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 25 सितंबर को दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें राष्ट्रीय स्तर के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में परफॉर्म करेंगे. 22 सितंबर से तीन अक्टूबर तक गांधी मैदान में 12 दिवसीय रामलीला महोत्सव का आयोजन होगा.

पटना में सड़कें होंगी सुदृढ़

इसके साथ ही पटना के डीएम त्यागराजन एसएम ने दुर्गापूजा से पहले सड़कों को गड्डा मुक्त करने का आदेश दिया है. जिला प्रशासन की ओर से मेट्रो, बुडको, पथ निर्माण विभाग और नगर निगम के साथ ही विभिन्न एजेंसियों द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य के दौरान सड़कों पर हुए गड्ढे को भरने और सड़कों की मरम्मत कर लेवलिंग करने का आदेश दिया है.

पदाधिकारियों को आदेश

डीएम ने पदाधिकारियों को यह भी कहा कि पूजा समितियों से लगातार समन्वय कर शांति समिति की समय से बैठक कर लें. जुलूस का मार्ग की पहले से रूट निर्धारित कर लिया जाये. बाद में उसे बदला नहीं जायेगा. सभी एसडीओ और एसडीपीओ अपने-अपने इलाकों में तैयारियों की अभी से मॉनीटरिंग करें. सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल को लगातार एक्टिव रखें. दुर्गापूजा में भीड़ की गतिविधियों पर ड्रोन से नजर रखनी है.

डीजे बजाने पर रोक

साथ ही त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार का मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रावण वध, जुलूस, विसर्जन जुलूस आदि कार्यक्रमों का आयोजन अनुमति के बिना नहीं किया जाएगा. डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी. डीएम ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम और क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम तैनात रहेंगे.

Also Read: Industry In Bihar: बिहार के इन 5 जिलों में ही क्यों डेवलप होंगे इंडस्ट्रियल हब, जानिए सरकार का ये खास मेगा प्लान

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel