16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AKU Patna: सरकारी कॉलेज में एडमिशन का सुनहरा मौका! पत्रकारिता, फिल्म मेकिंग से लेकर इन कोर्सेज में सीधे लें दाखिला

AKU Patna: बिहार के युवाओं के लिए अब पत्रकारिता, फिल्म और डिजिटल मीडिया की पढ़ाई के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है. पटना के आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में ऑन स्पॉट एडमिशन शुरू हो गए हैं. यहां कम फीस में आधुनिक लैब, स्टूडियो और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के साथ बेहतर करियर बनाने का मौका मिल रहा है.

AKU Patna: बिहार के युवाओं को अब फिल्म निर्माण व पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रदेश से बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा. पटना स्थित आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (Aryabhatta Knowledge University) का स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (SJMC) इस दिशा में एक नई उम्मीद बनकर उभरा है. विश्वविद्यालय ने अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए पत्रकारिता और जनसंचार के जॉब ऑरिएंटेड कोर्सेज में ऑन-स्पॉट एडमिशन शुरू कर दिए हैं. यह प्रक्रिया सीटें भरने या सितंबर माह के अंत तक जारी रहेगी.

एसजेएमसी की विभागाध्यक्ष डॉ मनीषा प्रकाश ने बताया कि फीस को भी रिवाइज करके कम किया गया है, जो बिहार के अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में काफी कम है. इस पहल का मकसद बिहार के युवाओं को उनके राज्य में ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अवसरों के लिए तैयार करना है.

Dr Manisha Prakash Aku
विभाग की प्रमुख डॉ मनीषा प्रकाश.

आधुनिक सुविधाओं से लैस है एसजेएमसी विभाग

विश्वविद्यालय का एसजेएमसी बिहार का सबसे उन्नत मीडिया संस्थान बनने की राह पर है. यहां छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए आधुनिक डिजिटल स्मार्ट क्लासरूम, ऑडियो-विजुअल लैब और एक अत्याधुनिक टीवी स्टूडियो स्थापित किया गया है. सहायक प्राध्यापक डॉ संदीप कुमार दुबे ने बताया कि इस साल से शुरू हो रहे फिल्म निर्माण के डिप्लोमा और एमजेएमसी (MA in Journalism and Mass Communication) पाठ्यक्रमों में युवाओं का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. इसका मुख्य कारण यह है कि संस्थान केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों को प्रोजेक्ट-आधारित प्रशिक्षण और विशेषज्ञों के मार्गदर्शन से वास्तविक अनुभव भी प्रदान करता है. संस्थान के पास 100 से ज्यादा कंप्यूटरों वाली लैब है जो प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता की जरूरतों को पूरा करती है.

ये भी पढ़ें: डायन प्रथा की दर्दनाक सच्चाई बताने आ रही यह फिल्म, दिखेगी महिलाओं के संघर्ष की कहानी

एमजेएमसी के साथ चल रहे पांच डिप्लोमा कोर्स

एसजेएमसी में कई तरह के एम्प्लॉयमेंट ओरिएंटेड पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं. एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (MJMC) दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम है, जिसमें 30 सीटें हैं. यह कोर्स छात्रों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल मीडिया, विज्ञापन और जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में दक्ष बनाता है. इस कोर्स के बाद छात्र समाचार पत्र, टेलीविजन, रेडियो और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं. इसके अलावा, यहां पांच प्रकार के डिप्लोमा कोर्स भी हैं. इसमें पीजी डिप्लोमा इन फिल्ममेकिंग, पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल एंड ऑनलाइन जर्नलिज्म जैसे कोर्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: गंगा घाट व सार्वजनिक जगहों पर लगेगी Bottle Bank, स्वच्छता के लिए ये होगा काम

अल्पसंख्यकों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति

बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहयोग से अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए दो निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाता है. ये तीन महीने का फोटोग्राफी और आठ महीने का फिल्म मेकिंग कोर्स हैं. छात्रों को बेहतर माहौल देने के लिए सभी कक्षाएं पूरी तरह से वातानुकूलित हैं और स्मार्ट बोर्ड से लैस हैं. पूरा कैंपस वाइ-फाइ की सुविधा से युक्त है.दिव्यांग छात्रों के लिए रैंप और लिफ्ट की भी व्यवस्था है. संस्थान छात्रों को राज्य सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ भी दिलवाता है और उन्हें स्वरोजगार तथा स्टार्टअप शुरू करने के लिए मार्गदर्शन भी देता है.

ये भी पढ़ें: आधुनिक श्मशान घाट ‘मोक्ष द्वार’ के नाम से जाना जाएगा! जानें कब होगा तैयार, ईशा फाउंडेशन करेगा संचालन

एडमिशन के लिए ऐसे करें आवेदन

इच्छुक छात्र सीधे विश्वविद्यालय के विभाग में जाकर ऑन-स्पॉट एडमिशन ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए, वे आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.akubihar.ac.in पर जा सकते हैं या 0612-2952742 और 9241027682 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. यह पहल बिहार के युवाओं के लिए अपने सपनों को साकार करने का एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे अपने राज्य में रहकर ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बैरिया बस स्टैंड की सितंबर से बदलेगी सूरत, मिलेगी ये सुविधाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel